उन्नाव:- लूट के मोबाइल व अवैध तमंचा मय जिंदा कारतूस एवं घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल के साथ दो लुटेरे गिरफ्तार।।


उन्नाव से अनुज तिवारी की रिर्पोट….
दिनांक 31.03.2023 थाना गंगाघाट, श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय जनपद उन्नाव के आदेश एवं श्रीमान अपर पुलिस अधीक्षक महोदय के कुशल निर्देशन एवं श्रीमान क्षेत्राधिकारी नगर के कुशल पर्यवेक्षण में अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम मे थाना गंगाघाट पुलिस द्वारा दो अभियुक्तों को कब्जे से लूट का मोबाइल, 01 अदद तमंचा 315 बोर मय दो अदद जिंदा कारतूस व घटना में प्रयुक्त अपाचे मोटरसाइकिल बरामद कर गिरफ्तार किया गया।
संक्षिप्त विवरण– आज दिनांक 31.03.2023 को उ0नि0 श्री राम बली सिंह मय हमराह फोर्स द्वारा मु0अ0सं0 166/2023 धारा 392/411 भा0दं0वि0 से संबन्धित अभियुक्तगण
1. मुकेश कुमार पुत्र श्यामलाल लोध निवासी कैथनखेड़ा मजरा सुदेशा बहादुरपुर थाना माखी जनपद उन्नाव उम्र करीब 24 वर्ष
2. सुनील पुत्र रज्जनलाल लोध निवासी शंकरखेड़ा मजरा सुदेशा बहादुरपुर थाना माखी जनपद उन्नाव उम्र करीब 23 वर्ष
को कब्जे से लूट का ओप्पो मोबाइल, एक तमन्चा देशी नाजायज 315 बोर व 2 अदद कारतूस जिन्दा 315 बोर (अभियुक्त सुनील के कब्जे से) व घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल अपाचे UP 35 AS 0211 बरामद कर कनिकामऊ तिराहा के पास से गिरफ्तार किया गया। अवैध तमंचा बरामदगी के संदर्भ में थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 167/2023 धारा 3/25 आयुध अधिनियम बनाम अभियुक्त सुनील उपरोक्त पंजीकृत किया गया।
गिरफ्तार अभियुक्तगण का विवरण-
1. मुकेश कुमार पुत्र श्यामलाल लोध निवासी कैथनखेड़ा मजरा सुदेशा बहादुरपुर थाना माखी जनपद उन्नाव उम्र करीब 24 वर्ष
2. सुनील पुत्र रज्जनलाल लोध निवासी शंकरखेड़ा मजरा सुदेशा बहादुरपुर थाना माखी जनपद उन्नाव उम्र करीब 23 वर्ष
बरामदगी का विवरण- एक तमन्चा देशी नाजायज 315 बोर व 2 अदद कारतूस जिन्दा 315 बोर व एक अदद लूट का मोबाइल OPPO A 17 व घटना में प्रयुक्त में मोटर साइकिल अपाचे UP35AS0211
पुलिस टीम–
1.उ0नि0 श्री रामबली सिंह
2.का0 शोभित यादव
3.का0 आदित्य कुमार
4.का0 सचिन कुमार