उन्नाव:- लूट की घटना करने वाले लुटेरे गिरफ्तार, 37 हजार रुपये,तीन मोबाइल बरामद!!


उन्नाव से जिला संवाददाता अनुज तिवारी
पुलिस अधीक्षक जनपद उन्नाव के कुशल निर्देशन में अपराध एंव अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में थाना अचलगंज पुलिस एवं एसओजी/सर्विलांस की संयुक्त टीम द्वारा लूट की घटना करने वाले तीन अभियुक्तगण को लूटे गये 37000/- रु0, घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल व तीन मोबाइल बरामद कर गिरफ्तार किया गया।
थाना अचलगंज पर दिनांक 08.02.2024 को रंजीत जायसवाल पुत्र रामचन्द्र म0नं0 475 जवाहर नगर थाना कोतवाली सदर जनपद उन्नाव ने उपस्थित थाना आकर तहरीरी सूचना दी कि 1. हिमांशू गुप्ता पुत्र ओमप्रकाश गुप्ता निवासी कस्बा अजगैन थाना अजगैन उन्नाव 2. दो व्यक्ति नाम पता अज्ञात द्वारा 61000/- रूपये सेल्स मैन (ठेका देशी शराब) से छीन ले गये है। जिसके सम्बन्ध मे थाना अचलगंज पर सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत किया गया ।
थाना अचलगंज पुलिस एवं एसओजी व सर्विलांस की संयुक्त टीम द्वारा द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए आज दिनांक 09.02.2024 समय 11.30 बजे निकट आर्यन होटल से अभियुक्तगण 1.उत्तम सैनी पुत्र ननक्के सैनी निवासी कस्बा व थाना अजगैन जनपद उन्नाव उम्र करीब 19 वर्ष 2. मनीष साहू पुत्र राम प्रकाश साहू निवासी कस्बा व थाना अजगैन जनपद उन्नाव उम्र करीब 19 वर्ष 3. हिमांशु गुप्ता पुत्र ओमप्रकाश गुप्ता निवासी कस्बा अजगैन थाना अजगैन उन्नाव उम्र करीब 19 वर्ष को गिरफ्तार किया गया।
अभि0गण
1. उत्तम सैनी उपरोक्त के कब्जे से 23000/- रूपये,
2. मनीष साहू उपरोक्त के कब्जे से 6000/- रूपये ,
3. हिमांशु गुप्ता उपरोक्त के कब्जे से 8000/- रूपये (कुल 37,000/- रु0) व घटना में प्रयुक्त अभियुक्त मनीष की एक अदद मोटर साइकिल नं0 UP 35 AB 3895 व तीन अदद मोबाइल बरामद किये गये।