उन्नाव:- लाखों रुपए की लागत से निर्मित माढा पुर खेल मैदान चढ़ा भ्रष्टाचार की भेंट, हल्की बारिश में हुआ धराशाई।।


उन्नाव से अनुज तिवारी की रिर्पोट…
बांगरमऊ क्षेत्र के माढा पुर लाखों रुपए की निर्मित लागत से बना खेल मैदान हुआ धराशाई खेल मैदान में घटिया क्वालिटी की सामग्री का प्रयोग किया गया।
जिससे पहली बारिश में ही धरा सही हो गया 26 मार्च को क्षेत्रीय विधायक श्रीकांत कटियार ने किया था उद्घाटन। उद्घाटन के 4 दिन बाद ही धराशाई हुआ खेल मैदान सूत्रों की माने तो खेल मैदान में भ्रष्टाचार का हुआ है बड़ा खेल ब्लॉक स्तर के अधिकारी व कर्मचारी भी हैं सम्मिलित वहीं दूसरी ओर ग्राम प्रधान का कहना है काफी अच्छी क्वालिटी का सामग्री प्रयोग किया गया था बाउंड्री के ऊपर तार लगा था ।।
आंधी में सूखे के कारण एक तरफ का थोड़ा कॉर्नर टूटा उसी के खिंचाव में सारी बाउंड्री टूट गई यह ग्राम प्रधान का कहना है पर मामला कुछ और ही है जांच के बाद ही पता चलेगा कुछ ग्रामीणों का कहना है कि ग्राम प्रधान व सेक्रेटरी की मिलीभगत से किया गया भ्रष्टाचार का बड़ा खेल जिससे खेल मैदान की सारी बाउंड्री टूटकर धराशाई हो गई।।
अब देखना होगा जिला स्तर से लेकर तहसील स्तर के अधिकारी इस भ्रष्टाचार के खिलाफ क्या कार्रवाई करते हैं।