उन्नाव:- रिश्तेदार बन कर यू.पी.आई. के माध्यम से ट्रांसफर कराये गये 21,000/- रु0 कराये गये रिफण्ड!!
उन्नाव से जिला संवाददाता अनुज तिवारी
पुलिस अधीक्षक जनपद उन्नाव के कुशल निर्देशन एवं अपर पुलिस अधीक्षक उत्तरी व क्षेत्राधिकारी नगर के कुशल पर्यवेक्षण में साइबर अपराध एंव अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में रिश्तेदार बनकर काल करते हुए यू.पी.आई. के माध्यम से पीड़िता के खाते से ट्रांसफर कराये गये 21,000/- रु0 साइबर क्राइम पुलिस थाना द्वारा पीड़िता के खाते में रिफण्ड कराये गये ।
साइबर क्राइम पुलिस थाना उन्नाव में श्ववेता मिश्रा पुत्री श्री यामिनी भूषण निवासी 81 एस वी एम लेन कालेज रोड ए.बी नगर थाना कोतवाली सदर,जनपद-उन्नाव द्वारा प्रार्थना पत्र बावत फ्राडस्टर कॉलर द्वारा रिस्तेदार बनकर यू.पी.आई. के माध्यम से खाते में 21,000/- रूपये ट्रांस्फर करा लिए गये थे, जिस पर साइबर क्राइम थाना,उन्नाव की टीम द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए फ्राड की गयी 21,000/- रूपये की सम्पूर्ण धनराशि आवेदक के खाते में रिफण्ड कराये गये।