Welcome to Soochna India   Click to listen highlighted text! Welcome to Soochna India
ब्रेकिंग न्यूज़

उन्नाव:- राष्ट्रीय लोक अदालत का सफल आयोजन, लगभग 79000 वादों का हुआ सफल निस्तारण!!

उन्नाव से जिला संवाददाता अनुज तिवारी

राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण नई दिल्ली एवं उ0 प्र0 राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण लखनऊ के निर्देशों के अनुपालन में तथा माननीय जनपद न्यायाधीश /अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण उन्नाव, श्रीमती प्रतिमा श्रीवास्तव के कुशल दिशा निर्देशन में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, उन्नाव के द्वारा राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया गया |

दिनांक 09.12.2023 को राष्ट्रीय लोक अदालत का शुभारम्भ माननीय जनपद न्यायाधीश /अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण उन्नाव, श्रीमती प्रतिमा श्रीवास्तव एवं जिलाधिकारी श्रीमती अपूर्वा दुबे व एस०पी० सिद्धार्थ शंकर मीणा द्वारा प्रातः 10:00 बजे जनपद न्यायालय उन्नाव के केन्द्रीय हॉल में दीप प्रज्जवलित कर किया गया |

जिसमें प्रधान न्यायाधीश परिवार न्यायालय जैगम उद्दीन,पीठासीन अधिकारी मोटर दुर्घटना अधिकरण नित्यानन्द श्रीनेत्र, सुश्री कुमुदनी वर्मा अध्यक्ष,स्थाई लोक अदालत, श्रीमती अल्पना सक्सेना अपर जिला जज, मो०असलम सिद्दीकी, श्रीमती ममता सिंह अपर जिला जज, अनिल कुमार सेठ अपर जिला जज/नोडल अधिकारी राष्ट्रीय लोक अदालत, विवेकानन्द विश्वकर्मा अपर जिला जज, श्रीमती क्षिप्रा आर्या अपर जिला जज, श्रीमती स्वप्ना सिंह अपर न्यायाधीश परिवार न्यायालय प्रथम, श्रीमती पूनम-II अपर न्यायाधीश परिवार न्यायालय द्वितीय , मनीष निगम अपर जिला जज /सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, उन्नाव, जयवीर सिंह नागर अपर जिला जज एफ.टी.सी., रवि प्रकाश साहू अपर जिला जज एफ.टी.सी.-प्रथम, तथा अन्य सभी सम्मानित अधिकारीगण, अपर जिलाधिकारी (वित्त/राजस्व) तथा कर्मचारीगण , पराविधिक स्वयंसेवक उपस्थित रहें| राष्ट्रीय लोक अदालत का शुभारम्भ करते हुये जनपद न्यायाधीश द्वारा अधिक से अधिक वाद सुलह समझौते के आधार पर लोक अदालत में निस्तारित किये जाने का आह्वाहन किया गया| राष्ट्रीय लोक अदालत के आयोजन में जनपद न्यायालय उन्नाव के विभिन्न न्यायालयों के न्यायिक अधिकारीगण द्वारा जिसमें मोटर दुर्घटना दावा अधिकरण के 71 वाद एवं मोटर दुर्घटना प्रतिकर के वादों में रू. 43602000 प्रतिकर अवार्ड किया गया।

92 वैवाहिक वाद, बैंक रिकवरी 631 वाद का निस्तारण किया गया जिनमें रू. 48898016 धनराशि की अदायगी हेतु तय की गयी, उत्तराधिकार के रु० 17576572.86 के प्रमाण पत्र जारी किये गये विविध दीवानी 25 वाद, तथा आपराधिक शमनीय 5442 वाद ,एन.आई. एक्ट के 95 वाद, आरबीट्रेशन के 02 वाद एवं 16 अन्य वाद का निस्तारण किया गया। राजस्व के 35560 तथा अन्य प्रि-लिटिगेशन के 110 वाद का निस्तारण किया गया। ई-चलानी यातायात के 15 वाद का निस्तारण किया गया।

अन्य प्रि-लिटीगेशन वादों जिसमें विद्युत से सम्बन्धित 36628 मामलों का प्रि-लिटीगेशन के वादों का भी निस्तारण किया गया। अन्य लघु वाद का विशेष लोक अदालत में कुल 571 वादों का निस्तारण किया गया। इस प्रकार राष्ट्रीय लोक अदालत के आयोजन में लगभग 79000 वादों का निस्तारण किया गया।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Click to listen highlighted text!