उन्नाव:- रात्रि जंगरण का आयोजन झाकियों का आनंद लेते हुए लोगो ने भोले बाबा नृत्य पर खूब जयकारे लगे!!
उन्नाव से जिला संवाददाता अनुज तिवारी
उन्नाव के परियर गांव में चल रहे सात दिवसीय प्रोग्राम श्री गणेश महोत्सव जिसमें तरह-तरह की झाकियों का आनंद लेते हुए लोग भोले बाबा अघोरियों के साथ में मां पार्वती पूजा के नत्य पर खूब जयकारे लगे।
क्षेत्र में हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी धूमधाम से पावन बेला पर मंदिर में अखंड पाठ भंडारे के बाद रात्रि जागरण का आयोजन किया गया जिसमें कमेटी कार्यकर्ता, शिव कलेक्टर पुजारी, बच्चू लाल ग्राम प्रधान, अवधेश गुप्ता नरेंद्र गुप्ता, मुन्नर गुप्ता, अमित गुप्ता, कन्हैयालाल ग्राम प्रधान जमुनिया बांगर, आलोक कुमार प्रधान सईपुर सगोड़ा मुकेश कुशवाहा राहुल कुशवाहा, रोहित कुशवाहा सहित क्षेत्र के सभी लोग मौजूद रहे। रंगारंग कार्यक्रम में राधा कृष्ण की झांकी, शंकर पार्वती, हनुमान जी आज साथियों का प्रस्तुत किया गया जिसमे हजारों की संख्या में लोग मौजूद।।