ब्रेकिंग न्यूज़
उन्नाव :- युवा दिवस की पूर्व संध्या पर कबड्डी किट का वितरण।।


उन्नाव से अनुज तिवारी की रिर्पोट…
आज उन्नाव कबड्डी योद्धा ग्राउंड में युवा दिवस की पूर्व संध्या पर कबड्डी किट वितरण कार्यक्रम में मुख्य अतिथि श्रीमान अवनीश कुमार सिंह (गंगाघाट कोतवाल एवं अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी), श्रीमान संदीप पाण्डेय (पूर्व नौसैनिक एवं राष्ट्रीय खिलाड़ी) तथा आरएसएस कानपुर उत्तरभाग सहभाग कार्यवाह श्रीमान सोम जी की उपस्थिति रही।
कार्यक्रम में स्वामी विवेकानंद जी के जीवन से बहुत कुछ सीखने एवं समझने हेतु तथा खिलाड़ियों को मानसिक, शारीरिक रूप से किस प्रकार अपने जीवन तथा खेल को अनुशासित करके विश्व पटल पर अपने देश भारत मां को विजयी बनाया जाए ऐसा मार्गदर्शन खिलाड़ियों को प्राप्त हुआ। अंत में सभी खिलाड़ियों को किट वितरण एवं कबड्डी का गेम आपस में दो टीमें बनाकर हुआ।