उन्नाव:- युवक के बाएं पैर में जा धंसी गोली!!
उन्नाव से जिला संवाददाता अनुज तिवारी
थाना बांगरमऊ के अन्तर्गत नतीरपुर गांव निवासी एक व्यक्ति की मौत होने पर उसके परिवार को सांत्वना देकर वापस आ रहे अहिराहपुरवा गांव के छह व्यक्तियों पर गांव के बाहर बाग में घात लगाए बैठे कुछ लोगो ने फायरिंग कर दी। जिसमे एक युवक के बाएं पैर में गोली जा धंसी।गंभीर हालत में उसे सीएचसी लाया गया जिसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया।
अहिरनपुरवा गांव निवासी संदीप गांव के ही हरिपाल , मनीष,विनीत,राम रहीश और धीरेंद्र के साथ पड़ोसी गांव नतीरपुर में भूरा की मौत होने पर स्वजन को सांत्वना देने शनिवार देर शाम उसके घर गए थे।जहां से मृतक के परिवारजनों से मिलकर सभी वापस अपने गांव लौट रहे थे।
तभी मार्ग में ही गांव के बाहर स्थित बाग में बैठे कुछ व्यक्तियो ने उन पर फायर झोंक दी। जिसमे गोली संदीप के बाएं पैर में जा धंसी और वह घायल हो वही गिर पड़ा। तभी उनके साथ चल रहे हरिपाल ने अपनी रायफल निकल ली रायफल देख सभी वहां से भाग निकले। घायल संदीप को बांगरमऊ सीएचसी में भर्ती कराया गया।जहां से उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया।
घटना की सूचना पर सीएचसी पहुंचे सीओ विजय आनंद और कोतवाली प्रभारी ज्ञानेंद्र सिंह ने घटना की जानकारी ली। कोतवाली प्रभारी ज्ञानेंद्र सिंह ने बताया की अभी पीड़ित पक्ष ने तहरीर नही दी है तहरीर मिलते ही रिपोर्ट दर्ज कर कार्यवाही की जाएगी।