उन्नाव:- मेरा अब्दुल ऐसा नहीं है, इस धारणा को हिंदू बेटियां मन से निकालें — साक्षी महाराज।

जिन लोगों के खून में हिंसा होती है वह सुधर नहीं सकते है। हिंदू बेटियों को सावधान रहने की जरूरत है– साक्षी महाराज।

सांसद साक्षी महाराज बीते मंगलवार को फिरोजाबाद पहुंचे। यहाँ उन्होंने जसराना पहुंचकर पिछले दिनों अग्निकांड में मारे गए लोगों के परिजनों को सांत्वना दी। बता दें कि जसराना के पाढम कस्बे में पिछले दिनों एक मकान और दुकान में आग लगने एक ही परिवार के छह लोगों की मौत हो गई थी। साक्षी महाराज ने पीड़ित परिवार को सांत्वना दी और इस दौरान उन्होंने मीडिया से भी बातचीत की। जी दरअसल सांसद साक्षी महाराज ने मीडिया से बातचीत में कहा वहीं श्रध्दा के 35 टुकड़े के सवाल पर सांसद साक्षी महाराज ने कहा कि ऐसे लोगों को बचपन से ही शिक्षा दी जाती है। ऐसे लोग सुधरने वाले नहीं है। लिहाजा, हिंदू बेटियों को सावधान रहने की जरूरत है और इस धारणा को भी मन से निकालना होगा कि उनका अब्दुल ऐसा नहीं है। भारतीय जनता पार्टी के नेता और उन्नाव के सांसद साक्षी महाराज ने हाल ही में एक बयान दिया है। इसमें उन्होंने कहा कि, ‘जिन लोगों के खून में हिंसा होती है वह सुधर नहीं सकते है।
उन्नाव से अनुज तिवारी की रिपोर्ट…