उन्नाव:- मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने जनपद के तीन चिकित्सा अधिकारियों के कार्य क्षेत्र में किया बदलाव एक चिकित्सा अधिकारी को दिया गया अतरिक्त कार्यभार।।


उन्नाव से अनुज तिवारी की रिर्पोट…
मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ सत्य प्रकाश ने सी एच सी मियागंज में तैनात चिकित्सा अधीक्षक डॉ संदीप मिश्रा को सी एच सी लखनापुर भेजा। लखनापुर में तैनात चिकित्सा अधीक्षक डॉ सचिन वर्मा को मियागंज भेजा गया, वही सफीपुर सी एच सी में तैनात अधीक्षक डॉ आर के वर्मा को सफीपुर सी एच सी के साथ साथ मियागंज सी एच सी का अतरिक्त कार्यभार सौंपा गया।।
बताते चले की वर्षो से मियागंज सी एच सी सुर्खियों में बना हुआ है कही बिना अनुमति के पेड़ कटवाना कूड़े के ढेर में दवाइयों का मिलना अन्य भी स्वास्थ्य विभाग के कार्यों को लेकर पीछे रहना जिसको लेकर मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने डा आर के वर्मा के स्वास्थ्य विभाग के प्रति अच्छी कार्य शैली को देखते सी एच सी मियागंज का अतरिक्त कार्य भार सौंपा है।।
बताते चले की चिकित्सा अधीक्षक डॉ वर्मा इसके पूर्व मियागंज सी एच सी में अधीक्षक के पद पर कार्यरत रहकर वहा की जनता के बीच अपनी एक छाप छोड़ चुके हैं।।