उन्नाव:- मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के द्वारा नगर विकास विभाग की ₹8,731 करोड़ की 2,029 विकास परियोजनाओं का लोकार्पण/शिलान्यास एवं पुस्तकों का विमोचन ।।
उन्नाव से अनुज तिवारी की रिर्पोट…
उन्नाव मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा नगर विकास विभाग, नगरीय रोजगार एवं गरीबी उन्मूलन कार्यक्रम विभाग की योजनाओं का षिलान्यास/लोकार्पण कार्यक्रम दिनांक 06.04.2023 को 8574 करोड़ की कुल 2042 परियोजनाओं का लोकार्पण एवं शिलान्यास किया गया।।
जिसमें नगर पालिका परिषद बांगरमऊ की चार परियोजनायें क्रमषः कान्हा गौशाला एवं बेसहारा पशु आश्रय योजना के अन्तर्गत नगर पालिका परिषद बागरमऊ मे कान्हा गौषाला/पशू शेल्टर होम का निर्माण हेतु 165.35 लाख, पेयजल हेतु व्यवस्था के अन्तर्गत 199.92 लाख, सीवरेज एवं जल निकासी योजना के अन्तर्गत 200.07 लाख तथा अन्त्येष्टि स्थल के निमार्ण हेतु 42.00 लाख कुल 607.34 लाख की योजनाओं का शिलान्यास वर्चुवल माध्यम से किया गया।
उक्त कार्यक्रम वर्चुवल शिलान्यास/लोकार्पण कार्यक्रम मे श्रीकान्त कटियार विधायक बांगरमऊ, अधिशासी अधिकारी बांगरमऊ राकेश कुमार सिंह जे ई जलकल प्रियंका पटेल लिपिक रविंद्र कुमार नगर के गणमान्य व्यक्तियों सहित पालिका के समस्त अधिकारी कर्मचारीगण उपस्थित रहे। इसके अतिरिक्त प्रधानमंत्री आवास योजना के अन्तर्गत 5 लाभार्थियों को बांगरमऊ विधायक द्वारा प्रमाण पत्र दिया गया।