उन्नाव:- मिशन शक्ति व यातायात के प्रति स्कूली बच्चों को किया गया जागरूक!!
उन्नाव से जिला संवाददाता अनुज तिवारी
पुलिस अधीक्षक उन्नाव सिद्धार्थ शंकर मीना के कुशल निर्देशन में शहर के जे एन शाह मेमोरियल इंटर कॉलेज में मिशन शक्ति और यातायात जागरूकता कार्यक्रम आयोजित हुआ। जिसमें क्षेत्राधिकारी नगर विजय आनंद ने दोनों बिंदुओं के साथ बच्चों को कैरियर टिप्स देकर भविष्य की राह दिखायी, प्रभारी निरीक्षक कोतवाली सदर प्रमोद कुमार मिश्रा ने विशेष रूप से बच्चों को साइबर हेल्पलाइन नंबर 1930 की जानकारी दी।
निरीक्षक संतोष सिंह ने विभिन्न महिला हेल्पलाइन नंबर की विस्तृत जानकारी देकर छात्राओं को सजग किया और किसी भी अप्रिय घटना के घटित होने या घटना की आशंका की सूचना तुरंत पुलिस को देने की बात कही। यातायात निरीक्षक सुनील सिंह और उप निरीक्षक तिलक सिंह ने सड़क सुरक्षा संबंधी महत्वपूर्ण जानकारियां देते हुए यातायात के नियमों के बारे में बताया। सुतिया तारा चौकी इंचार्ज अरविन्द पाण्डेय ने सोशल मीडिया के प्रयोग में सावधानी बरतने का सुझाव दिया है। शक्ति दीदियों के रूप में कोतवाली से महिला आरक्षियों नीलम, सोनिया, साधना आदि और मुख्य आरक्षी भूप नारायन ने छात्र छात्राओं से संवाद कर जानकारियां दीं।
संचालन कर रहे पुलिस परिवार परामर्श केंद्र समिति प्रभारी डॉ आशीष श्रीवास्तव और सलाहकार डॉ मनीष सिंह सेंगर ने मंचासीन अतिथियों और विद्यालय प्रबंध तंत्र का परिचय देते हुए बच्चों को भविष्योपयोगी जानकारियां देते हुए उत्साहवर्धन किया और विद्यालय परिसर में शिकायत पेटिका स्थापित करने का सुझाव दिया। प्रबंधक गोविंद कुमार गुप्ता ने स्वागत भाषण देते हुए अतिथियों को पुष्प भेंट कर स्वागत किया वहीं प्रधानाचार्य रिंकू और निदेशक मनन गुप्ता ने सभी अतिथियों और विशेषज्ञों को प्रतीक चिन्ह भेंट कर सम्मानित करते हुए आभार जताया है।