Welcome to Soochna India   Click to listen highlighted text! Welcome to Soochna India
अपराध (Crime)आवश्यक सूचनाउत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh)उन्नावफटाफट खबरेंब्रेकिंग न्यूज़सामाजिक

उन्नाव:- महिला व बच्ची की हत्या कर शव फेंकने वाले दो अभियुक्त व एक अभियुक्ता गिरफ्तार!!

उन्नाव से जिला संवाददाता अनुज तिवारी

पुलिस अधीक्षक जनपद उन्नाव के कुशल निर्देशन एवं अपर पुलिस अधीक्षक दक्षिणी एंव क्षेत्राधिकारी हसनगंज के कुशल पर्यवेक्षण में अपराध एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में थाना हसनगंज पुलिस, एसओजी व सर्विलांस की संयुक्त टीम द्वारा दिनांक 07/05/2024 को थाना क्षेत्रांतर्गत आगरा लखनऊ एक्सप्रेस वे के किनारे मिले महिला व बच्ची के शव की घटना का अनावरण करते हुए घटना करित करने वाली एक अभियुक्ता व दो अभियुक्तों को घटना में प्रयुक्त दुपट्टा, मृतका की चप्पल, मृतका का तोड़ा हुआ मोबाइल, घटना में प्रयोग की गई कार बरामद कर गिरफ्तार किया।

दिनांक 07/05/2024 को थाना हसनगंज को सूचना प्राप्त हुई कि आगरा लखनऊ- एक्सप्रेस वे के ताला सराय से सौदापुर सर्विस रोड के किनारे एक अज्ञात महिला व एक अज्ञात बच्ची का शव मिला था, जिनकी शिनाख्त रोशनी तिवारी पत्नी छोटे तिवारी उम्र करीब 27 वर्ष व मृतका की पुत्री दुर्गा उर्फ दिव्या उम्र करीब 04 वर्ष नि0गण काशीराम कोलोनी थाना कोतवाली जनपद लखीमपुर खीरी के रूप में हुई।

मृतका रोशनी उपरोक्त की शादी छोटे पुत्र रामदत्त नि0 मन्डैरा चौकी सिकन्दराबाद थाना नीमगाँव लखीमपुर खीरी के साथ लगभग 6 वर्ष पूर्व विवाह हुआ था तथा उससे उसकी एक पुत्री थी जिसका नाम दुर्गा उर्फ दिब्या था। पति के परेशान करने के कारण रोशनी अपनी बच्ची के साथ लखनऊ में रहने लगी, जहां रोशनी का संपर्क मिलिन्द कुमार उर्फ मोनू पुत्र अशोक कुमार के पास न्यू पारा कालोनी स्वर्णिम स्कूल के पास सम्राट टाटा चक्की थाना पारा जनपद लखनऊ से हुआ तथा दोनो में मित्रता हो गई।

मिलिन्द ने रोशनी को अपने घर के पास 300 मीटर की दूरी पर रहने के लिए कमरा दिलाया था जहाँ पर मृतका अपनी पुत्री दिव्या के साथ रह रही थी। मिलिन्द मृतका रोशनी तथा उसकी पुत्री दिव्या उर्फ दुर्गा का देखरेख व सम्पूर्ण खर्च उठाता था, मिलिन्द व रोशनी के बीच बढ़ती नजदीकियों से मिलिंद की पत्नी ज्योति उर्फ बबली उम्र करीब 33 वर्ष के द्वारा योजना के तहत अपने पति की गाड़ी इको स्पोर्ट गाड़ी नं0UP32HK 8540 लेकर बिना अपने पति को बताये तथा अपने नौकर कल्लू मौर्या उर्फ विमलेश मौर्या पुत्र जगतपाल मौर्या नि0 पारागांव थाना पारा जनपद लखनऊ ,ड्राइवर प्रिंस मसीह पुत्र प्रेम मसीह नि0 नई बिहारपुर एलडीए कालोनी लखनऊ तथा गांव का रहने वाला निरंकार शर्मा उर्फ रिंकू पुत्र हरीप्रसाद शर्मा नि0 पारा राजाजीपुरम थाना पारा जनपद लखनऊ ( जो कि पूर्व में मिलिन्द के भट्टे पर काम करता था ) को साथ लेकर रोशनी के पास मोनू के फोन से मोनू के हार्ट अटैक आने की बात बताकर साथ में अस्पताल चलने की बात कही ।

इस बात पर मृतका अपनी पुत्री दिव्या के साथ लेकर मोनू की गाड़ी नं0- UP 32 HK 8540 से अभियुक्ता ज्योति उर्फ बबली,ड्राइवर प्रिंस मसीह,निरंकार शर्मा के साथ चल दिये रास्ते मे आगरा एक्सप्रेस वे के सर्विस लेन पर पहुँचने पर योजना बनाकर अभियुक्ता,कल्लू अन्य सहयोगियों के के साथ मिलकर रोशनी के गले मे पहने गये हुए डुपट्टे से गला घोट कर तथा उसकी पुत्री दिव्या की गला दबाकर हत्या कर दी तथा दोनो की लाश को आगरा एक्सप्रेस के सर्विस लेन के पास एकान्त स्थान पर फेंक कर भाग गये । मृतका के पास मिले ज्वैलर्स के यहां से खरीदी गयी पर्स के आधार पर थाना हसनगंज पुलिस,स्वाट टीम उन्नाव व सर्विलांस टीम के अथक प्रयास से घटना का सफल अनावरण किया।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Click to listen highlighted text!