उन्नाव:- मदर टेरेसा फाउंडेशन व हिंदुस्तान उद्योग व्यापार मंडल ने मकर संक्रांति पर खिचड़ी भोज व जरूरतमंद को बांटे कंबल।।


उन्नाव से अनुज तिवारी की रिर्पोट…
बता दें कि कानपुर व उन्नाव की मदर टेरेसा फाउंडेशन की टीमों द्वारा मिलकर शेख शमशुद्दीन सिद्दीकी साहब वरिष्ठ उपाध्यक्ष मदर टेरेसा फाउंडेशन राष्ट्रीय महासचिव हिंदुस्तान उद्योग व्यापार मंडल की अध्यक्षता में आज खिचड़ी भोज व जरूरतमंदों को कंबल का वितरण भी किया गया।।
जिसे पाकर व खिचड़ी भोज के बाद जरूरतमंदों ने शमशुद्दीन साहब का धन्यवाद किया वही कार्यक्रम के दौरान शेख शमशुद्दीन सिद्दीकी ने बताया मदर टेरेसा फाउंडेशन शिक्षा सेवा सद्भावना को समर्पित स्थान है जो गरीब असहाय जरूरतमंदों तक हर मुमकिन मदद पहुंचाने का कार्य करती आ रही है उन्होंने आगे बताया अभी कुछ साल पहले देश में जो संकट का समय आया था।।
मदर टेरेसा फाउंडेशन ने आगे बढ़कर संपूर्ण देश में राशन ऑक्सीजन दवाइयां इत्यादि ज़रूरत का सामान जरूरतमंद लोगों तक पहुंचाने का कार्य किया था और आगे भी करते रहेंगे खिचड़ी भोज व कंबल वितरण कार्यक्रम के दौरान मेराज शाह, नौशाद आलम,मुन्ना उर्फ शहादत मनु शुक्ला परवेज़ आलम जफरुल रेहान अली हसीब खान गयासुद्दीन सिद्दीकी, दानिश अहमद,अभिषेक सिंह, सौरभ शुक्ला आदि ।।