उन्नाव:- मतदाता दिवस के अवसर पर मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन हुआ!!
उन्नाव से जिला संवाददाता अनुज तिवारी
बांगरमऊ नगर के संडीला रोड स्थित आर एस पब्लिक स्कूल में आज मतदाता दिवस के अवसर पर मतदाता जागरूकता से सम्बंधित कार्यक्रम का आयोजन हुआ एवं आर एस चौराहे पर मतदाता जागरूकता रैली निकाली गई।
कार्यक्रम में बच्चों द्वारा मतदाताओं को जागरूक करने लिए शानदार प्रस्तुति दी गई, इसके साथ बच्चो द्वारा मतदाता जागरूकता रैली के माध्यम से मार्ग में उपस्थित लोगों एवं आसपास के दुकानदारों से मतदान के दिन मतदान अवश्य करने की अपील की गई।
इस अवसर पर प्रबंधक रिज़वान अहमद द्वारा भी लोगों को सम्बोधित हुए कहा गया कि मजबूत लोकतंत्र के लिए वोट डालना अतिआवश्यक है एवं हम सब की नैतिक जिम्मेदारी है, प्रबंधक द्वारा मतदान के लिए 18 वर्ष पूर्ण कर चुके युवाओं को वोटर लिस्ट में नाम जुड़वाने की भी जानकारी दी गई, कार्यक्रम को सफलतापूर्वक संपन्न कराने के लिए प्रबंधक द्वारा विद्यालय की शिक्षिका रुचि पांडे, ज़ेबा , शिखा आदि का आभार प्रकट किया गया।
इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाचार्य संतोष कुमार, उपप्रधानाचार्य अंजू बाजपेई एवं आमिर अहमद के साथ समस्त स्टाफ उपस्थित रहा।