उन्नाव :- मंदिर के पुजारी पर हुआ जानलेवा हमला।।


उन्नाव से अनुज तिवारी की रिर्पोट…
जनपद उन्नाव से आ रही है इस वक्त की बड़ी खबर मंदिर के पुजारी पर हुआ जानलेवा हमला,नाकाम दबंगों ने रात में सो रहे पुजारी की झोपड़ी में लगा दी आग आपको बता दें कि मंदिर परिसर के पास पडी बंजर भूमि में अवैध तरीके से ग्राम सभा अमरसस के प्रधान व प्रधान के साथियों द्वारा कब्जा करने पर मंदिर के पुजारी के द्वारा रोके जाने पर पुजारी से ग्राम वासियों ने की मारपीट साथ ही साथ मंदिर के पास बनी पुजारी की झोपड़ी में भी दबंगों ने लगा दी आग।
पूरा मामला जनपद उन्नाव के थाना अचलगंज क्षेत्र के अंतर्गत कोरारी मोड़ के पास बने बालाजी मंदिर का है जो 40 साल पुराना मंदिर है अभी तक उस मंदिर की देखरेख करने वाला कोई नहीं था लगभग 2 साल से एक पुजारी जी मंदिर में पूजा पाठ देखरेख व साफ-सफाई करते थे।

पुजारी जी से बात करने पर बताया कि मंदिर के आसपास बंजर जमीन पर फुलवारी बनी है जिस पर ग्राम सभा अमरसस के प्रधान जितेंद्र शर्मा के कहने पर धर्मपाल, मछली लाल, राम किशोर चौरसिया, सुनील चौरसिया व ग्राम प्रधान जितेंद्र शर्मा मिलकर मंदिर के पास पड़ी बंजर जमीन पर दबंगई दिखाते हुए कब्जा करने के लिए पहुंचे, जिसका मंदिर पर मौजूद पुजारी ने विरोध किया तभी पुजारी का विरोध करने पर इन सभी लोगों ने मिलकर पुजारी को जान से मारने का किया प्रयास, साथ ही साथ पुजारी से और वहां पर मौजूद लोगों से बात करने पर यह बताया कि पुजारी जी के ऊपर जो भी आरोप लगे हैं, वह सब गलत है बल्कि सच्चाई यह है कि ग्राम प्रधान व उनके साथियों के द्वारा मंदिर परिसर के पास पड़ी बंजर भूमि पर कब्जा करना चाहते हैं।
जिस पर पुजारी ने किया विरोध पुजारी जी के विरोध करने पर आए दिन पुजारी जी को मिल रही हैं जान से मारने की धमकी। जिससे पुजारी काफी भयभीत है और आज पुजारी जी उन्नाव एसपी ऑफिस पहुंचे और लगाई न्याय की गुहार।।