उन्नाव:- बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना के अंतर्गत कन्या भ्रूण हत्या रोकने के लिए जनजागरूकता कार्यक्रम का आयोजन।।
उन्नाव से अनुज तिवारी की रिर्पोट…
मार्च 2023 (सू0वि0) जिला प्रोबेशन अधिकारी ने बताया है कि बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना के अंतर्गत भारत सरकार की मंशा अनुरूप के अनुरूप बालिकाओं के गिरते लिंगानुपात में सुधार लाने, कन्या भ्रूण हत्या रोकने, बालिकाओं को शिक्षित करने एवं आत्मनिर्भर करने हेतु जिलाधिकारी महोदया के निर्देशानुसार जनपद के प्रत्येक विकासखंड में बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना के अंतर्गत संवेदीकरण/जन जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है।
जिस के क्रम में आज दिनांक 29 मार्च 2023 को विकासखंड बीघापुर एवं सिकंदरपुर सरोसी में माननीय सदर विधायक पंकज गुप्ता जी की अध्यक्षता में संवेदीकरण/जनजागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें माननीय सदर विधायक श्री पंकज गुप्ता जी द्वारा बी एच एस एन सी की बैठकों के प्रयोगार्थ हेतु आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों को बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ लोगो वाली दरी का वितरण किया गया एवं मेधावी बालिकाओं, आशा बहू और एएनएम को पुरस्कृत किया गया ।
कार्यक्रम में खंड विकास अधिकारी, एडीओ समाज कल्याण, एडीओ पंचायत, प्रभारी चिकित्सा अधिकारी, सीडीपीओ, जिला समन्वयक, जनप्रतिनिधि, आंगनबाड़ी कार्यकत्रि,आशा बहू, एएनएम, स्वयं सहायता समूह की महिलाएं आदि कर्मचारी गण उपस्थित रहे।