उन्नाव:- बीजेपी में फायर ब्रांड सांसद साक्षी महाराज का धूमधाम से मनाया गया जन्मदिन!!
उन्नाव से जिला संवाददाता अनुज तिवारी
आज उत्तर प्रदेश के उन्नाव में उन्नाव की लोकसभा सीट से भारतीय जनता पार्टी के सांसद साक्षी महाराज के जन्मदिन के अवसर पर बधाई देने उन्नाव पहुंचे कैसरगंज से बीजेपी बाहुबली सांसद बृजभूषण शरण सिंह ने कांग्रेस पार्टी व अन्य पार्टियों पर जमकर निशाना साधा उन्होंने कांग्रेस को सनातन धर्म की विरोधी पार्टी करार देते हुए कई गंभीर आरोप लगाए।
कलयुग में त्रेता का माहौल चल रहा है…..मंच से हुंकार भरते हुए कहा कि हम तो न्यू के पत्थर हैं और तमाम ऐसे पत्थर हैं जो न्यू में लगे होते हैं और न्यू की मजबूती ही इमारत की मजबूती होती है। न्योता मिला कि नहीं मिला यह मत पूछो। हम लोगों का सपना साकार हो रहा है पहले सतयुग, त्रेता, द्वापर,और फिर कलयुग, कलयुग तो अभी 5000 साल बीता है और अभी तो कलयुग में त्रेता का माहौल चल रहा है। त्रेता में भगवान राम आए थे और 22 जनवरी को भगवान का भव्य राम मंदिर तैयार हो रहा है।
बाहुबली सांसद बृजभूषण ने मंच से ओमकार भरी और विपक्ष पर जमकर निशाना साधते हुए कहा कि उस समय तक इन लोगों ने हमारे निमंत्रण को अस्वीकार नहीं किया था लेकिन बाराबंकी के एक कार्यक्रम में जहां मीडिया के लोगों ने हमसे पूंछा कि कांग्रेस सपा के लोग क्या बात कर रहे हैं। मैने कहा मेरी समझ में बात आती है तो हमे इनको आमंत्रित ही नही करना चाहिए क्योंकि जिन्होंने निहत्थे कार सेवकों पर गोली चलवाई, हाई कोर्ट से लेकर सुप्रीम कोर्ट तक रोड़े अटकाए। तरह तरह के बयान दिए, हम लोगों को जेल भेजा, पहले उनकी कुछ भाषा थी और अब कुछ भाषा है। मंच से बृजभूषण शरण ने कहा मैं और साक्षी महराज अयोध्या आंदोलन से जुड़े थे जेल में भी साथ रहे, जेल की व्यवस्था को हम ज्यादा समझते थे।
मतलब जेल में भी हमारा ही दबदबा था जिसका फायदा हम लोगों ने साक्षी महराज को दिया। वह सांसद ने कांग्रेस के राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के नियंत्रण को अस्वीकार करने पर पलटवार किया है। रामायण की चौपाई कहते हुए कहा कि जाको प्रभु दरूण दुख दीन्हा,ताकी मति पहले हरि लीन्हा जो राम मंदिर धारा 370 और सनातन धर्म का विरोध करती है जो धारा 370 का समर्थन करती है जो पार्टी एयर स्ट्राइक सर्जिकल स्ट्राइक का विरोध करती है जब जब अच्छा काम होता है तब तक यह उसका विरोध ही करते हैं अब यह उनका दुर्भाग्य है कि उन्होंने अब यह साबित कर दिया है कि वह सनातन विरोधी है।
कॉंग्रेस सनातन और राम मंदिर का विरोध करती है……आपको बता दें आज उन्नाव के एक निजी गेस्ट हाउस में उन्नाव से बीजेपी फायर ब्रांड सांसद साक्षी महाराज के जन्मदिन को मनाने के लिए एक बड़े कार्यक्रम का आयोजन किया गया है केंद्रीय मंत्रियों से लेकर उत्तर प्रदेश सरकार में राज्य मंत्री समेत कई नेता संसद-विधायक साक्षी को बधाई देने के लिए आ रहे हैं। उसी क्रम में भारतीय जनता पार्टी से बाहुबली नेता व भारतीय जनता पार्टी के कैसरगंज सांसदीय सीट से सांसद बृजभूषण शरण सिंह भी सांसद साक्षी महाराज को जन्मदिन की बधाई देने आए थे।
उन्होंने कार्यक्रम के उपरांत मीडिया से बात करते हुए कांग्रेस पार्टी पर गंभीर आरोप लगाए हैं। उन्होंने कहा कि राम मंदिर की लड़ाई से लेकर राजनीतिक जीवन तक में साथ रहने वाले साथ खाने वाले सांसद साक्षी महाराज का आज जन्मदिन है उनकी बधाई देने के लिए वह आए हुए थे।