उन्नाव:- बार एसोसिएशन बांगरमऊ कार्यकारिणी चुनाव 2024 मे शुक्रवार महामंत्री और कोषाध्यक्ष पद पर चुनाव संपन्न!!
उन्नाव से जिला संवाददाता अनुज तिवारी
बार एसोसिएशन बांगरमऊ कार्यकारिणी चुनाव 2024 मे शुक्रवार महामंत्री और कोषाध्यक्ष पद पर चुनाव हुवा। जिसमे 57 मतपत्रों मे 49 मत डाले गये। 3 बजे मतगणना शुरु हुई। महामंत्री राजमणि हँस 15 मतो से विजय हुए। कोषाध्यक्ष पद पर सुरभ श्रीवास्तव 7 मतों से विजय हुए। महामंत्री मे राजमणि हँस को 32 व रमेश द्विवेदी को 17 मत मिले।
कोषाध्यक्ष पद पर सुरभ श्रीवास्तव को 28 और आदित्य तिवारी को 21 मत मिले। विजय होने के बाद अधिवक्ताओं ने फूल माला पहनकरदोनों का मुंह मीठा कराकर और बधाई दी। जबकि अध्यक्ष सुभाष चंद्र शुक्ला, वरिष्ठ उपाध्यक्ष प्रतीक कटियार, संयुक्त मंत्री बृजेश कुमारी, संजय कुमार हरिओम दीक्षित, सहायक उपाध्यक्ष सर्वोत्तम अवस्थी निर्विरोध चुने जा चुके हैं।
चुनाव प्रक्रिया निर्वाचन अधिकारी राम भरोसे वर्मा, सहायक निर्वाचन अधिकारी छोटेलाल गौतम के नेतृत्व में संपन्न हुई। इस मौके पर श्रीकांत द्विवेदी, प्रतीक कटियार, मुजम्मिल अहमद, सुरेंद्र बाबू, छोटेलाल गौतम, रमेश द्विवेदी, महमूद आलम आदि अधिवक्ता मौजूद रहे।