उन्नाव:- बाबा साहब के चित्र पर माल्यार्पण व पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी!!
उन्नाव से जिला संवाददाता अनुज तिवारी
आज दिनांक 06/12/2023 को भारतरत्न बाबा साहब डा0 भीमराव अम्बेडकर जी के परिनिर्वाण दिवस के अवसर पर सिद्धार्थ शंकर मीना पुलिस अधीक्षक उन्नाव द्वारा पुलिस कार्यालय में बाबा साहब के चित्र पर माल्यार्पण व पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी गई तथा उपस्थित समस्त अधिकारी/कर्मचारीगण को बाबा साहब के जीवन परिचय को पढ़कर सुनाया गया।
बताया गया कि अमृतकाल के इस दौर में भारत एक वैश्विक शक्ति के रूप में अपनी पूरी क्षमता हासिल कर विश्वगुरु बनने की राह पर अग्रसर हो इसके लिये बाबा साहब द्वारा प्रितपादित सिद्धांतों एवं मूल्यों को आत्मसात कर उनके द्वारा दिखाये गये मार्ग पर पूरी निष्ठा के साथ चलने का वृत लेना होगा और यही उनके प्रति सच्ची श्रद्धांजलि भी होगी।
इसी क्रम में शशि शेखर सिंह अपर पुलिस अधीक्षक उन्नाव द्वारा पुलिस लाइन उन्नाव में बाबा साहब के चित्र पर माल्यार्पण व पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी गई तथा जनपद के समस्त थानों में भी बाबा साहब के परिनिर्वाण दिवस के अवसर पर बाबा साहब को श्रद्धासुमन अर्पित किये गये।