उन्नाव:- बांगरमऊ में हुए दो अलग-अलग सड़क हादसों में एक महिला समेत दो घायल।।
उन्नाव से जिला संवाददाता अनुज तिवारी
हरदोई उन्नाव मार्ग पर बांगरमऊ से बाहर पुरवा जा रहे बाइक सवार आगरा- लखनऊ एक्सप्रेसवे की सर्विस पट्टी पर अनियंत्रित होकर पलट गई, जिससे बाइक पर बैठी महिला कलावती पत्नी होरीलाल उम्र 25 वर्ष गंभीर रूप से घायल हो गई।
इसी तरह दूसरा हादसा उन्नाव जिले के बांगरमऊ कोतवाली क्षेत्र में मंगलवार को दोपहर करीब 3:00 बजे लखनऊ मार्ग पर एक तेज रफ्तार अज्ञात वाहन ने बाइक सवार युवक को सुरसेनी गांव के सामने जोरदार टक्कर मार दी। सड़क हादसे में युवक बुरी तरह घायल हो गया जिसे बांगरमऊ सीएचसी में भर्ती कराया गया है।
जानकारी के मुताबिक बता दें कि आसीवन थाना क्षेत्र के राजेपुर ग्रंथ गांव निवासी 25 वर्षीय सोनू पुत्र छोटेलाल किसी काम से बांगरमऊ आया हुआ था वापस घर लौट रहा था इसी दौरान ये हादसा हुआ। वहीं महिला की हालत गंभीर बताई जा रही है हालांकि दोनों घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया।