उन्नाव:- बांगरमऊ क्षेत्र के अन्तर्गत ग्राम पंचायत अटवा और भटौली में विकसित भारत संकल्प यात्रा पहुंची!!


उन्नाव से जिला संवाददाता अनुज तिवारी
इस कार्यक्रम में पहुंचे क्षेत्रीय विधायक श्रीकांत कटियार ने सरकार की सरकार की विभिन्न योजनाओं पर चर्चा की एवं आयुष्मान, उज्जवला,प्रधानमंत्री आवास योजना के लाभार्थियों को स्वीकृति प्रमाण पत्र वितरित कर उनसे संवाद किया साथ ही आंगनवाड़ी बच्चो का अन्नप्रासन एवं गर्भवती महिलाओं की गोद भराई की।
ग्राम पंचायत अटवा में राज्य पेयजल एवं स्वच्छता मिशन नमामि गंगे एवं ग्रामीण जलापूर्ति विभाग द्वारा हर घर जल योजना के अन्तर्गत पानी की टंकी के लिए विधायक ने भूमि पूजन किया।उपस्थित लोगो को सम्बोधित करते हुए श्रीकांत कटियार ने कहा कि जिस तरीके से शरीर को शुद्ध हवा की जरूरत होती है ठीक उसी प्रकार शरीर को शुद्ध पानी की जरूरत होती है आज विधानसभा क्षेत्र के अन्तर्गत पहला भूमिपूजन पानी की टंकी के लिए हुआ है जैसे लोग शहरो में टोटी वाला पानी पीते हैं वैसे ही आप लोग भी टोटी से पानी पियेंगे।
यह मोदी जी का सपना है की सभी को शुद्ध पानी मिले और इसी दिशा में सरकार काम कर रही है कुछ दिनों के बाद आप लोग भी स्वच्छ जल पियेंगे। कार्यक्रम में जिलाध्यक्ष अवधेश कटियार, जिला उपाध्यक्ष महेश दीक्षित, जिला व्यवस्था प्रमुख गिरीश वर्मा, जयपाल पटेल सहित ग्राम वासी उपस्थित रहें।