अपराध (Crime)आर्थिकउन्नाव
उन्नाव:- फोन पे के माध्यम से फ्रॉड कर निकाली गई रकम पीड़ित के खाते मे कराई गई रिफण्ड!!

उन्नाव से जिला संवाददाता अनुज तिवारी
पुलिस अधीक्षक जनपद उन्नाव के कुशल निर्देशन में साइबर अपराध एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में पीड़ित के खाते से फोन पे के माध्यम से फ्रॉड कर निकाले गये 45000 रु0 में से 12000 रु0 थाना कतोवाली सदर पुलिस द्वारा पीड़ित के खाते मे रिफण्ड कराये गये।
थाना कोतवाली सदर जनपद उन्नाव में सैय्यद सैम अली पुत्र सैय्यद अनवर अली निवासी जवाहर नगर थाना कोतवाली उन्नाव द्वारा प्रार्थना पत्र बावत दिनांक 02/07/2024 को फोन पे के माध्यम से 45000/- रू0 का फ्रॉड होने विषयक दिया गया था, जिस पर थाना कोतवाली उन्नाव की टीम द्वारा कार्यवाही करते हुए फ्राड की गयी 12000 /- रू0 की धनराशि आवेदक को रिफण्ड करायी, शेष धनराशि को वापस दिलाने का प्रयास किया जा रहा है।