Welcome to Soochna India   Click to listen highlighted text! Welcome to Soochna India
ब्रेकिंग न्यूज़

उन्नाव :- फिल्म कैसी ऐ (डोर ) कलाकारो के सम्मान के साथ हुआ शुभारंभ।।

उन्नाव से अनुज तिवारी की रिर्पोट…

नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती पराक्रम दिवस के शुभ दिन के अवसर के शुभ मुहूर्त पर होटल सूर्या गेलेक्सी शुक्लागंज में हिन्दी फिल्म *कैसी ऐ डोर* के प्रमोशन पर ज़िले के वरिष्ठो व फिल्म कलाकारो के सम्मान के साथ हुआ शुभारंभ।।

कार्यक्रम में सम्मिलित मुख्य अतिथि हमारे उन्नाव सदर से यशस्वी विधायक पंकज गुप्ता जी, जिला संवाददाता अनुज तिवारी जी , सतीश सिंह( ऐवन ठाकुर), विधायक आशुतोष शुक्ला जी, वरिष्ठ भाजपा नेता सूर्य प्रकाश दिक्षित जी, सूर्या गेलेक्सी बबलू तिवारी, प्रदेश अध्यक्ष अजय श्रीवास्तव, वरिष्ठ पत्रकार शुशील शुक्ला नयूज 24, वरिष्ठ पत्रकार व नगर के सभी सम्मानित पत्रकारों की मौजूदगी हुई।।

फिल्म *कैसी ऐ डोर* की शूटिंग 23 जनवरी 2023 उत्तर प्रदेश के गंगा घाट व रेलवे स्टेशन जंक्शन चिकित्सा भवन थाना कोतवाली होटल सूर्या गेलेक्सी बिठूर घाट फिल्म के निर्माता नवीन शर्मा जो हमारी वीरो की धरती उन्नाव के बांगरमऊ से ही है व निर्माता निर्देशक कोयल व रोहित पाटिल के अनुसार फिल्म की सुरुवात के बाद फिल्म कैसी ऐ डोर उत्तर प्रदेश के अन्य शहर लखनऊ आगरा बनारस अयोध्या जी के विभिन्न जगहों पर दृश्य की भव्यता फिल्म मे दिखाए जाएंगी फिल्म के लेखक निर्देशक श्री रतना पांडे जी, संदीप चौधरी सह डायरेक्टर, दीपक पांडे हार्ड निर्देशक रोहित व फिल्म मे पुनीत अवस्थी जी ने संगीत से संवारा है।।

कोरियोग्राफर डेविस ऑनलाइन प्रड्यसर रवि ठाकुर वा अजय मिश्रा जो आज के कार्यक्रम फिल्म कैसी ये डोर के भव्य नेतृत्व कर्ता भी है और कलाकार भी फिल्म की शुरुआत एक साहित्यिक धरती पावन गंगा की नगरी में फिल्म बनाई जाएगी।।

टेकनिषयान उत्तर प्रदेश से लिए गए हैं फिल्म के लाइन प्रोड्यूसर रवि ठाकुर हैं प्रोडक्शन कंट्रोलर राहुल ठाकुर व अरुण ठाकुर हैं फिल्म मुख्य रूप से स्वच्छ गंगा को निर्मल बनाने के तहत फिल्म हीरो द्वारा विशेष अभियान फिल्म की कहानी एक टूरिस्ट गाइड के रूप में दर्शाया गया है उत्तर प्रदेश के विभिन्न खूबसूरत जगहों को भी दिखाया गया है ।।

बहुत ही साफ-सुथरी पारिवारिक फिल्म है इस फिल्म के निर्माण पर यूपी सरकार पर्यटन विभाग पुरातत्व विभाग रेलवे विभाग की नीतियों को दर्शाती है इन विभागों को यूपी में बढ़ावा मिलेगा।।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Click to listen highlighted text!