उन्नाव:- प्रेम संबंध के चलते युवती की कलाई काटने वाला अभियुक्त गिरफ्तार!!
उन्नाव से जिला संवाददाता अनुज तिवारी
पुलिस अधीक्षक जनपद उन्नाव के कुशल निर्देशन व अपर पुलिस अधीक्षक दक्षिणी एवं क्षेत्राधिकारी बांगरमऊ के कुशल पर्यवेक्षण में अपराध एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में थाना बेहटा मुजावर पुलिस द्वारा युवती की कलाई काटने वाले अभियुक्त को घटना में प्रयुक्त एक अदद खुर्पी बरामद कर गिरफ्तार किया गया।
थाना बेहटा मुजावर क्षेत्रांतर्गत ग्राम गोरिया कला निवासिनी एक युवती का गांव के ही रिंकू पुत्र लोचन रैदास उम्र करीब 27 वर्ष से प्रेम प्रसंग था। दिनांक 12/03/2024 को रिंकू ने युवती को अपने खेत में मिलने को बुलाया तथा जहां पर दोनों के बीच झगड़ा हो गया, रिंकू उपरोक्त ने गुस्से मे आकर खुर्पी से युवती की कलाई काट दी।
प्राप्त तहरीर के आधार पर थाना बेहटा मुजावर पर मु0अ0सं0 65/2024 धारा 326/506 भादवि बनाम रिंकू उपरोक्त पंजीकृत किया गया, आज दिनांक 13/03/2024 को अभियुक्त रिंकू उपरोक्त को घटना में प्रयुक्त एक अदद खुर्पी बरामद कर गिरफ्तार कर मा0 न्यायालय के समक्ष पेश किया गया।