उन्नाव :- पुलिस अधीक्षक महोदय उन्नाव, सिद्धार्थ शंकर मीना की अध्यक्षता में पुलिस लाइन सभागार में अपराध गोष्ठी आयोजित की गई।
उन्नाव से अनुज तिवारी की रिर्पोट…
दिनांक 11.01.2023 को उक्त गोष्ठी में अपर पुलिस अधीक्षक महोदय, समस्त क्षेत्राधिकारीगण एवं प्रभारी निरीक्षक/थानाध्यक्ष, समस्त शाखा प्रभारी आदि अधिकारीगण सम्मिलित हुए।।
अपराध गोष्ठी के दौरान थानों पर पंजीकृत अभियोगों की समीक्षा की गई। लंबित विवेचनाओं को गुण-दोष के आधार पर शीघ्र निस्तारण करने तथा वांछित अभियुक्तों की गिरफ्तारी सुनिश्चित करने हेतु निर्देशित किया गया। गैंगस्टर एक्ट में धारा 14(1) के तहत कार्यवाही करने, गोकशी के मुकदमों में गैंगस्टर एक्ट की कार्यवाही करने, महिला संबंधी अपराधों को नियंत्रित करने हेतु प्रभावी कार्यवाही करने, जनशिकायतों की त्वरित व निष्पक्ष जांच कर विधिक निस्तारण सुनिश्चित करने, अवैध शराब/अवैध शस्त्र/जुआ/सट्टा/मादक पदार्थ आदि अवैध कार्यों के विरूद्ध निरंतर अभियान चलाकर कड़ी कार्यवाही सुनिश्चित करने हेतु निर्देशित किया गया।
केस डायरी, बेल कमेंट आदि समय से न्यायालय मे दाखिल करने, आईजीआरएस के आवेदकों से स्वयं वार्ता करके फीडबैक लेने, पीआरवी वाहनों की रैंडम चेकिंग कर उनकी सतर्कता का निरीक्षण करने आदि के संबंध में निर्देश दिए गए।