Welcome to Soochna India   Click to listen highlighted text! Welcome to Soochna India
ब्रेकिंग न्यूज़

उन्नाव:- परिवार परामर्श केन्द्र व महिला हेल्पडेस्क के अथक प्रयासों से पति-पत्नी के 25 विवादित जोड़े आपसी कलह भुलाकर साथ रहने को हुए राजी!!

उन्नाव से जिला संवाददाता अनुज तिवारी

सिद्धार्थ शंकर मीना पुलिस अधीक्षक उन्नाव के कुशल निर्देशन में रिजर्व पुलिस लाइन उन्नाव एवं विभिन्न थानों में स्थित महिला हेल्प डेस्क में पति-पत्नी के विवादित जोड़ों को बुलाया गया।

परिवार परामर्श केन्द्र, परिवार परामर्शदाताओं एवं महिला हेल्पडेस्क की टीम द्वारा उनकी काउंसलिंग करते हुए उनके बीच उपजे विवाद को खत्म कराया गया तथा परिवार को टूटने से बचाया तदोपरान्त महिला थाना से 10, परिवार परामर्श केन्द्र 08, थाना मांखी व थाना पुरवा से 02-02, थाना बांगरमऊ, थाना सफीपुर व थाना गंगाघाट से 01-01 जोड़े को बिना विवाद साथ रहने के वादे के साथ विदा किया गया।

उपरोक्त पुनीत कार्य में आशुतोष कुमार क्षेत्राधिकारी नगर, अब्दुल रशीद प्रतिसार निरीक्षक रिजर्व पुलिस लाइन उन्नाव, डा0 आशीष श्रीवास्तव प्रभारी परिवार परामर्श समिति एवं सलाहकारों मे राजेन्द्र सिंह सेंगर, डॉ0 मनीष सिंह सेंगर, डा0 एस0के0 पाण्डेय, श्रीमती साबिहा उमर, डॉ0 शशि रंजना अन्निहोत्री, अबसार अली खान, डॉ0 सगीर अहमद, सहयोगी श्री अंकित सिंह व शिवेन्द्र सिंह एवं संबन्धित थानों व परिवार परामर्श केन्द्र टीम से म0उ0नि0 भागीरथी, म0उ0नि0 मधु श्रीवास्तव, म0मु0आ0 मंजू देवी, म0मु0आ0 मिथिलेश वर्मा, म0आ0 अंशू रानी, म0आ0 अंजूला,म0आ0 मीनू, म0आ0 नेहा शुक्ला, म0आ0 आशी, म0आ0 सेविका, म0आ0 शीलू पाल का विशेष योगदान रहा।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Click to listen highlighted text!