उन्नाव:- परिवार परामर्श केन्द्र व महिला हेल्पडेस्क के अथक प्रयासों से पति-पत्नी के 27 विवादित जोड़े आपसी कलह भुलाकर साथ रहने को हुए राजी।।
उन्नाव से जिला संवाददाता अनुज तिवारी
सिद्धार्थ शंकर मीना पुलिस अधीक्षक उन्नाव के कुशल निर्देशन में रिजर्व पुलिस लाइन उन्नाव एवं विभिन्न थानों में स्थित महिला हेल्प डेस्क में पति-पत्नी के विवादित जोड़ों को बुलाया गया।
परिवार परामर्श केन्द्र, परिवार परामर्शदाताओं एवं महिला हेल्पडेस्क की टीम द्वारा उनकी काउंसलिंग करते हुए उनके बीच उपजे विवाद को खत्म कराया गया तथा परिवार को टूटने से बचाया। तदोपरान्त महिला थाना से 10, परिवार परामर्श केन्द्र से 05, थाना पुरवा से 05 व थाना आसीवन से 03, थाना अचलगंज से 02 व थाना असोहा व सफीपुर से 01-01 जोड़े को बिना विवाद साथ रहने के वादे के साथ विदा किया गया।
उपरोक्त पुनीत कार्य में डा0 आशीष श्रीवास्तव प्रभारी परिवार परामर्श समिति एवं सलाहकारो मे डा0 एसके पाण्डेय, श्रीमती साबिहा उमर, डा0 मनीष सिंह सेंगर, श्री राम सनेही यादव, श्री यतीन्द्र नाथ मिश्रा, श्री राजेन्द्र सिंह सेंगर, सहयोगी श्री अंकित रघुवंशी एवं संबन्धित थानों व परिवार परामर्श केन्द्र टीम से महिला थाना प्रभारी श्रीमती पुष्पा सिंह, उ0नि0 श्री राजबहादुर सिंह, म0हे0का0 संगीता वर्मा, म0हे0का0 सुरेखा शर्मा, म0आ0 साधना, म0आ0 अंजुला, म0आ0 आशी, म0आ0 दीक्षित यादव, म0आ0 सपना, म0आ0 प्रिया भदौरिया, म0आ0 पूजा यादव, म0आ0 रचना, म0आ0 ममता का विशेष योगदान रहा।
Good day very cool site!! Guy .. Beautiful ..
Wonderful .. I will bookmark your website and take the
feeds also? I am satisfied to search out a lot of useful information here within the put up, we need develop extra
techniques on this regard, thank you for sharing.
. . . . .