उन्नाव:- परिवार नियोजन कार्यक्रमों को लेकर निजी सेवा प्रदाताओं का हुआ क्षमता वर्धन।।


उन्नाव से जिला संवाददाता अनुज तिवारी
स्वास्थ्य विभाग के तत्वावधान एवं स्वयंसेवी संस्था पॉपुलेशन सर्विसेज इंटरनेशनल (पीएसआई) के सहयोग से बुधवार को शहरी परिवार कल्याण कार्यक्रम के सुदृढ़ीकरण के तहत निजी सेवा प्रदाताओं की एक दिवसीय क्षमता वर्धन बैठक हुई ।
इस मौके पर शहरी राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के नोडल अधिकारी डॉ.हरिनंदन ने कहा कि परिवार नियोजन सहित सभी स्वास्थ्य सेवाओं को आमजन तक पहुँचाने में निजी चिकित्सालयों का भी योगदान है लेकिन निजी चिकित्सालय इस बात का प्रयास करें कि वह समय से रिपोर्टिंग करें।
डॉ.हरिनंदन कहा कि परिवार नियोजन सेवाओं के लिए निजों अस्पतालों के सेवा प्रदाताओं का क्षमता वर्धन करना बहुत जरूरी है क्योंकि बड़ी संख्या में लाभार्थी निजी अस्पतालों में भी जाते हैं | परिवार नियोजन साधनों को आमजन तक पहुंचाने में काउंसलिंग की भूमिका अहम है । प्रसव के बाद प्रसूता को अस्पताल में परिवार नियोजन के अस्थायी साधनों के बारे जानकारी देते हुए इसे अपनाने के लिए प्रेरित करे। इसके साथ ही इस बात की जानकारी जरूर दें कि दो बच्चों में कम से कम तीन साल का अंतर जरूर रखें और अनचाही गर्भावस्था की स्थिति में प्रशिक्षित चिकित्सक से ही सलाह लें।
जब भी साधनों को जानकारी दें तो यह भी जरूर बताएं कि इसको अपनाने के बाद इसके कुछ प्रतिकूल प्रभाव हो सकते हैं जो कि कुछ समय बाद ठीक हो जाएंगे। इससे महिला मानसिक रूप से तैयार होगी।नोडल परिवार नियोजन डॉ.अरविंद ने निजी अस्पताल के प्रतिनिधियों को अस्पताल परिसर में परिवार नियोजन कॉर्नर बनाने का भी सुझाव दिया। उन्होंने कहा कि निजी अस्पताल अपने परिसर में एक ऐसी जगह सुनिश्चित करें जहां पर परिवार नियोजन के सभी साधन उपलब्ध हों और काउंसलर की उपस्थिति भी सुनिश्चित करें जो कि लाभार्थी को परिवार नियोजन के बारे में परामर्श दें और वह अपनी पसंद के अनुसार परिवार नियोजन के साधनों का चुनाव कर पाएं।

इसके साथ ही वहाँ पर परिवार नियोजन साधनों से संबंधित प्रचार प्रसार सामग्री भी प्रदर्शित की जाए जिससे कि वहाँ पर आने वाले लोगों को जानकारी हो सके। इस मौके पर डॉ.आरिफ ने कहा कि निजी अस्पताल एचएमआईएस पोर्टल पर स्वास्थ्य संकेतक संबंधी आंकड़ों को समय से अपलोड करें जिससे कि लोग स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ ले पाएं।
पीएसआई – इंडिया की प्रतिनिधि शुभ्रा त्रिवेदी ने संस्था द्वारा चलाए जा रहे कार्यक्रमों की विस्तार से जानकारी दी और बताया कि संस्था चैलेंज इनिशियेटिव फॉर हेल्दी सिटीज (टीसीआईएचसी) परियोजना के माध्यम से शहरी क्षेत्रों में परिवार नियोजन की सेवाओं को अंतिम लाभार्थी तक पहुंचाने का प्रयास कर रही है। शुभ्रा त्रिवेदी जी ने हाई इंपैक्ट इंटरवेंशन- कैपेसिटी बिल्डिंग, डाटा फॉर डिसीजन मेकिंग, पोस्टपार्टम फैमिली प्लैनिंग पर विस्तार से चर्चा की |
इस मौके पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय के कर्मचारी और निजी अस्पतालों के प्रतिनिधि मौजूद रहे |