Welcome to Soochna India   Click to listen highlighted text! Welcome to Soochna India
ब्रेकिंग न्यूज़

उन्नाव:- पत्रकार की हत्या के बाद पूरे देश के पत्रकार एकजुट होकर कर रहे न्याय की मांग व जिलाधिकारी से मिल सौंपा ज्ञापन!!

उन्नाव से जिला संवाददाता अनुज तिवारी

पत्रकार एकता जिंदाबाद के नारों के साथ जनपद उन्नाव में सैकड़ो पत्रकारों ने जिलाधिकारी कार्यालय पहुंच कर अपनी आवाज बुलंद की। जिंदाबाद मुर्दाबाद के नारे लगाते हुए पत्रकारों ने डीएम कार्यालय पहुंचकर अपना मांग पत्र सौंपा। सीतापुर में पत्रकार हत्याकांड से आक्रोशित पत्रकारों ने आज उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आदरणीय आनंदी बेन पटेल महोदया को संबोधित एक प्रार्थना पत्र जिलाधिकारी को प्रेस क्लब उत्तर प्रदेश संगठन के अध्यक्ष धर्मेन्द्र मिश्रा ने सौंपा। इस दौरान लगभग एक सैकड़ा पत्रकार मौजुद रहे।

8 मार्च को जनपद सीतापुर के दैनिक अखबार के पत्रकार राघवेन्द्र बाजपेई की हत्या कर दी गई। हत्या से पूरे देश के पत्रकारों में आक्रोश व्याप्त है। देश के अधिकतर जिला स्तर की बात छोड़ो तहसील स्तर पर ग्रामीण पत्रकार साथी मोर्चा खोलकर धरना प्रदर्शन कर ज्ञापन दे रहे है।

हत्या से आक्रोशित प्रेस क्लब उत्तर प्रदेश संगठन ने संगठन के अध्यक्ष धर्मेंद्र मिश्रा और महामंत्री भानु सिंह चंदेल के नेतृत्व में पत्रकारों ने उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आदरणीय महोदया को ज्ञापित एक मांग पत्र जिलाधिकारी को सौंपा।

पत्रकारों ने अपनी मांग पत्र में लिखा कि मृतक पत्रकार के परिवार को 50 लाख का मुआवजा, आवास के साथ मृतक पत्रकार के परिवार को एक सरकारी नौकरी दी जाए। प्रेस क्लब संगठन के अध्यक्ष धर्मेन्द्र मिश्रा ने कहा कि अगर पत्रकारों के सम्मान की बात आ जाएगी। तो किसी कीमत पर समझौता नहीं किया जाएगा इसके लिए चाहे उन्हें अपने प्राणों की कुर्बानी देनी पड़े। संगठन के महामंत्री भानू सिंह चंदेल ने पत्रकार हित में पत्रकार सम्मान सुरक्षा की मांग रखी। पत्रकार की सुरक्षा और सम्मान हित के लिए प्रदर्शन में आए पत्रकारों ने अलग-अलग अपनी बात को रखा। जिसका सभी ने एक मत होकर समर्थन किया।

धरना प्रदर्शन और ज्ञापन के दौरान संगठन उपाध्यक्ष अनुराग त्रिवेदी, उपाध्यक्ष अमीर खान, सदस्य नफीस खान, चुनाव अधिकारी मो0 जमाल, भावी अध्यक्ष प्रिन्स ठाकुर, संगठन संरक्षक बीरेंद्र धानुक, सूरज मिश्रा, अनुज तिवारी, विनय मिश्रा, रंजित लोधी, मोहम्मद आतिफ अनम, कुलदीप त्रिपाठी, सरवन कुमार पांडेय,सुभाष सिंह, मोहम्मद जमाल, सतीश बाजपेई,नफीस मंसूरी, मोहम्मद आमिर,अनुज कुमार शर्मा,बादल सिंह, महेन्द्र कुमार, शिवम तिवारी, आजाद रमन सोनकर, उदय प्रताप सिंह, राम शंकर सुभाष सिंह, विमलेश चंद्र भोला, वली शाह,अंकुर सविता, पंकज यादव, कुंदन सिंह,पीयूष सिंह, अभिनेष सिंह, रजनीश रावत, प्रमोद शुक्ला, राजेश अग्निहोत्री, पंकज शुक्ला, ध्रुव लाल साहू आदि सैकड़ों पत्रकार शामिल रहे।

काली पट्टी बांधकर जताया विरोध, दोषियों की गिरफ्तारी की मांग प्रेस क्लब उत्तर प्रदेश के अध्यक्ष धर्मेंद्र मिश्रा के नेतृत्व में निराला ऑडिटोरियम, उन्नाव में बड़ी संख्या में पत्रकार एकत्र हुए और जुलूस निकालकर जिलाधिकारी कार्यालय पहुंचे। पत्रकारों ने काली पट्टी बांधकर नारेबाजी की और सीतापुर के दोषियों को तुरंत गिरफ्तार करने की मांग उठाई।

प्रेस क्लब अध्यक्ष धर्मेंद्र मिश्रा ने कहा, पत्रकार लोकतंत्र का चौथा स्तंभ हैं और उन पर हमले बर्दाश्त नहीं किए जाएंगे। राघवेंद्र बाजपेई की हत्या की निष्पक्ष जांच हो और अपराधियों को जल्द से जल्द फांसी दी जाए अगर न्याय नहीं मिला तो पूरे प्रदेश में उग्र आंदोलन किया जाएगा। पत्रकार राघवेंद्र वाजपेई की हत्या के मामले में कई लोगों को हिरासत में भी लिया गया है, पूछताछ जारी है, एसपी ने महोली कोतवाल को किया लाइन हाजिर। चौकी इंचार्ज सहित तीन सिपाहियों को किया सस्पेंड।

पत्रकारों के शोषण पर नाराजगी, सुरक्षा कानून की मांग पत्रकारों ने ज्ञापन में कहा कि प्रदेशभर में पत्रकारों पर हमले हो रहे हैं, लेकिन प्रशासन मूकदर्शक बना हुआ है। हाल ही में कई पत्रकारों की हत्या हो चुकी है, लेकिन अभी तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई। प्रदर्शनकारियों ने सरकार से मांग की कि पत्रकारों की सुरक्षा के लिए एक विशेष कानून बनाया जाए, जिससे उन्हें बिना किसी दबाव और भय के निष्पक्ष पत्रकारिता करने का अधिकार मिले।

सरकार को चेतावनी, न्याय न मिला तो होगा उग्र आंदोलन पत्रकारों ने प्रशासन को साफ संदेश दिया कि अगर जल्द ही दोषियों को गिरफ्तार कर कठोरतम सजा नहीं दी गई, तो पूरे प्रदेश में विशाल धरना-प्रदर्शन किया जाएगा।

Anuj Tiwari

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Click to listen highlighted text!