Welcome to Soochna India   Click to listen highlighted text! Welcome to Soochna India
ब्रेकिंग न्यूज़

उन्नाव::- पत्रकारों के साथ हो रहे हनन को लेकर उन्नाव मजिस्ट्रेट से मिलकर व एडिशनल एसपी से मिलकर जिला संवाददाता अनुज तिवारी ने सौंपा ज्ञापन!!

मजबूत एवं सुरक्षित लोकतंत्र के लिए पत्रकारिता में निम्न मांगे तथा पत्रकारों के अधिकारो का हनन व उनके साथ की गई अभद्रता की कार्यवाही करने के संबंध में।।

“जान की बाज़ी लगाकर पत्रकारों के हितों की लड़ाई लड़ेंगे”

पत्रकारों के हितों की लड़ाई लड़ने के उद्देश्यों हेतु हम सदैव संघर्षशील हैं, हमारा संगठन पत्रकार प्रेस परिषद बुनियादी स्तर पर काम करने वाला संगठन है। उक्त विचार रखते हुए। अनुज तिवारी पत्रकार ने कहा कि उन्नाव में जल्द ही संगठन बेहद मजबूती के साथ खड़ा होने वाला है।

श्रीमान जिलाधिकारी महोदय, एसपी, सीओ सिटी, उन्नाव, उ.प्र.,महामहिम राष्ट्रपति महोदय माननीय प्रधानमंत्री महोदय मुख्यमंत्री महोदय गणराज्य भारत सरकार नई दिल्ली

उपरोक्त विषय में सादर अनुरोध के साथ अवगत कराना है कि भारत की लड़ाई से लेकर आज तक की सरकारों ने पत्रकारों की सुरक्षा पर ना ध्यान दिया है और ना कोई सकारात्मक कदम उठाए हैं, पुलिस द्वारा उत्पीड़न प्रकरण में दोषियों के विरुद्ध ठोस कार्यवाही कठोर कार्यवाही करने के आदेश जारी किया जाए। गंगाघाट कोतवाल द्वारा पत्रकारों के ऊपर अभद्र भाषा का प्रयोग करना तथा पत्रकारों को कोतवाली में आना उनको नागवारा होता है, पत्रकार अगर कोतवाली पर नहीं आएगा तो??

थाना गंगाघाट कोतवाल द्वारा फर्जी मुकदमे लिखवाकर किसी से धन उगाही करने पर पत्रकार द्वारा जब उस पर सवाल जवाब होता है तो उनको नागवारा होता है।। ज्ञापन जिलाधिकारी श्रीमती अपूर्व दुबे को पत्रकार परिषद के कार्यकर्ता अनुज कुमार तिवारी व भारतीय पत्रकार संघ के प्रदेश महामंत्री देवेंद्र कुमार कुशवाहा दीक्षांत मासिक पत्रिका मंडल इंचार्ज प्रिंस ठाकुर।।

महोदय उपरोक्त प्रकरण को संज्ञान लेकर सकारात्मक आदेश और भविष्य में देश के पत्रकारों व पत्रकार परिवार की सुरक्षा सुविधा हेतु विचार मंथन कर सहयोगात्मक निर्देश जारी करने का कष्ट करें ताकि लोकतंत्र की सुरक्षा में मजबूती में पत्रकार समाज पत्रकारिता के प्रति स्वतंत्रता और निडरता से समर्पित रह सके पत्रकार समाज आपका सदेव ऋणी रहेगा।।अगर कोई उचित कार्यवाही नहीं होगी तो सभी पत्रकारों को राजधानी जाना पड़ेगा।।

इस दौरान जिला संवाददाता अनुज तिवारी, संवाददाता दानिश खान, संवाददाता प्रिंस ठाकुर, मुकेश निषाद, आकाश तिवारी, मनीष, अंकित राठौर, ओम प्रकाश, शुभम सिंह, अजहर, शाहनवाज, शाहिद अहमद, अमन सविता, राजेश सविता, जितेंद्र, शीबू, अजीत मिश्रा जितेन्द्र आदि पत्रकार बंधु उपस्थित रहे।।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Click to listen highlighted text!