उन्नाव:- निर्माण कंपनी ने बिना अनुमति के कई फीट किन्नरों की जमीन पर गहरी मिट्टी खोद डाली, किन्नरों ने किया धरना प्रदर्शन।।


उन्नाव से अनुज तिवारी की रिर्पोट…
उन्नाव में कानपुर लखनऊ एक्सप्रेस-वे का निर्माण कार्य तेजी से चल रहा है। इस निर्माण कार्य में मिट्टी की भी आवश्यकता पड़ रही है।जिसको लेकर बिछिया ब्लाक के तौरा गांव के पास एक निर्माण कंपनी कई फीट किन्नरों की जमीन पर गहरी मिट्टी खोद डाली।
जानकारी होने के बाद करीब चार दर्जन से अधिक किन्नर मौके पर पहुंचे और धरना देकर हंगामा काटा। पहुंची पुलिस ने कार्यवाही का आश्वासन दिया जिसके बाद मामला शांत हुआ है। पुरवा कोतवाली क्षेत्र के बिछिया ब्लाक के तौरा गांव में कानपुर लखनऊ एक्सप्रेसवे के निर्माण कार्य में पीएनसी कंपनी भी निर्माण करा रही है। इसी गांव में किन्नरों की पुश्तैनी जमीन है। और उनके गुरुवो की समाधि भी बनी हुई हैं।
बीती रात निर्माण कंपनी के कर्मचारियों ने मशीनों से कई फीट गहराई तक बिना अनुमति के मिट्टी खोद डाली। मिट्टी खनन की सूचना किन्नरों को मिली तो रात में करीब चार दर्जन से अधिक किन्नर मौके पर पहुंचे और खोदी गई मिट्टी स्थल पर ही बैठ कर धरना प्रदर्शन शुरू कर दिया। किन्नरों का आरोप है कि जब वे इसका विरोध कर रहे थे तो मिट्टी खोदने वाले कर्मचारी ने उन पर डंपर चढ़ाने का भी प्रयास किया। किन्नरों की धरना और नारेबाजी की जानकारी पुरवा कोतवाली पुलिस को मिली इसके बाद देर रात पुलिस मौके पर पहुंची और उनसे बातचीत की।
किन्नरों ने निर्माण कंपनी पर कार्यवाही की मांग की है उनका कहना है कि उनकी पुश्तैनी जमीन है चोरी से खेतों से मिट्टी खोद ली ओर उनके गुरूवो की समाधियां भी नष्ट कर दी गई है। पुलिस ने कार्यवाही का आश्वासन दिया जिसके बाद किन्नरो का धरना समाप्त हो सका।
विवादों में है पीएनसी निर्माण कम्पनी-निर्माण करा रहे पीएनसी कंपनी का यह कोई उन्नाव में पहला मामला नहीं है इससे पहले अचलगंज थाना क्षेत्र में भी बिना अनुमति के कई जगहों ग्राम समाज की मिट्टी का खनन करा दिया था। लेकिन इस कंपनी पर उन्नाव प्रशासन ने अभी तक कोई कार्यवाही नहीं की है।
कोतवाली क्षेत्र के तौरा में पीएनसी कंपनी की गुंडई का वीडियो आया सामने, विरोध कर रहे किन्नरों पर डंपर चढ़ाने का प्रयास, डंपर चढ़ाने का प्रयास कर भागने की कोशिश का वीडियो आया सामने, सूचना के बाद भी पुलिस ने नहीं की कोई कार्रवाई, पीएनसी कंपनी के रसूख के आगे नतमस्तक जिम्मेदार, जिले में हाइवे के निर्माणकर्ता कंपनी है पीएनसी, खोदी गई जमीन पर किन्नरों के पूर्वजों की बनी थी समाधि/मजार।
कार्यवाहक कोतवाल/अपराध निरीक्षक राजेश्वर त्रिपाठी ने बताया मौके पर जांच की गई जहां क्षेत्रीय लेखपाल मनोज ने बताया ये जमीन का बैनामा योगेंद्र प्रताप सिंह के नाम है वही किन्नरों से अभिलेख मांगे गए हैं। वर्तमान समय में स्थिति सामान्य है किसी भी प्रकार की तहरीर नहीं मिली है।
फोटो परिचय 1: किन्नरों पर डंपर चढ़ाने का प्रयास करता चालकफोटो परिचय
2: घटना स्थल पर जांच करते अपराध निरीक्षक राजेश्वर त्रिपाठीफोटो परिचय
3: देर रात हुए खनन के बाद का दृश्य