उन्नाव:- निर्दलीय प्रत्याशी कौमुदी पाण्डेय जी ने रिकार्ड मतों से जीत दर्ज की।।


उन्नाव से संवाददाता अनुज तिवारी की रिर्पोट…
निकाय चुनाव की मतगणना में नगर पालिका परिषद गंगाघाट से कौमुदी पाण्डेय ने 35025 मत हासिल कर निकटतम प्रतिद्वंदी बीजेपी प्रत्याशी रंजना गुप्ता को भारी अंतर से हराकर कर रिकॉर्ड तोड़ दिया। समर्थकों ने उनका फूल-माला पहनाकर स्वागत किया।

प्रत्याशी रामजी गुप्ता को कुल 9109 मत हासिल हुए। भाजपा के प्रत्याशी स्वेता मिश्रा को मात्र 24690 मत पाकर खिसक गए। गंज मुरादाबाद में भी निर्दलीय प्रत्याशी ने अपने सर जीत का सेहरा बांधा गंज मुरादाबाद में निर्दलीय प्रत्याशी के समर्थकों ने उनका फूल माला पहनाकर स्वागत किया।।

गंगाघाट सभासद पद के लिए वार्ड नंबर 1 से अनीता कुलदीप पटेल, वार्ड नंबर 2 से उर्मिला देवी, वार्ड नंबर 3 से टीटू योगेंद्र कुमार, वार्ड नंबर 4 से अरविंद यादव, वार्ड नंबर 5 से मीना कुमारी, वार्ड नंबर 6 से रोहित कटारिया, वार्ड नंबर 7 से मनोरमा मिश्रा, वार्ड नंबर 8 से साजिया बनो, वार्ड नंबर 9 से साधना निषाद, वार्ड नंबर 10 से सूरज साहू, वार्ड नंबर 11 से अखिलेश चंद्र निषाद, वार्ड नंबर 12 से संजय जायसवाल गांधी, वार्ड नंबर 13 से विशाल त्रिपाठी बिल्लू, वार्ड नंबर 14 से फुरकान खान, वार्ड नंबर 15 से अभिषेक द्विवेदी, वार्ड नंबर 16 से नंद किशोर मिश्रा, वार्ड नंबर 17 से नीलिमा चौहान, वार्ड नंबर 18 से अतुल कुमार अग्निहोत्री, वार्ड नंबर 19 से शामा नाज, वार्ड नंबर 20 से चंद्र पाल निषाद, वार्ड नंबर 21 से छेदी लाल , वार्ड नंबर 22 से योगेश मिश्रा, वार्ड नंबर 23 से फैयाज हुसैन, वार्ड नंबर 24 से विकास राजपूत, वार्ड नंबर 25 से अशोक सविता, वार्ड नंबर 26 से प्रत्यय गुप्ता, वार्ड नंबर 27 से सरिता कश्यप व वार्ड नंबर 28 से अभिषेक शुक्ला ने जीत दर्ज कराई।।