उन्नाव:- धूम धाम से निकली बाबा साहब डॉक्टर भीम राव आंबेडकर शोभा यात्रा!!
उन्नाव से जिला संवाददाता अनुज तिवारी
बांगरमऊ में बाबा साहब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर की जयंती बड़ी धूमधाम से मनाई गई ।
इस मौके पर मोहल्ला प्रेमगंज तथा मोहल्ला अंबेडकर नगर से एक भव्य शोभा यात्रा का आयोजन किया गया इस शोभायात्रा में हजारों नर नारी बाबा साहब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर के गानों पर नृत्य करते चल रहे थे।
यह शोभायात्रा मोहल्ला प्रेमगंज से चल कर नगर के मुख्य मार्ग संडीला रोड से इंदिरा गांधी राजकीय महाविद्यालय होते हुए बुद्ध विहार निकट पावर हाउस पर जा कर समाप्त हुई वहीं दूसरी शोभायात्रा मोहल्ला अंबेडकर नगर से होते हुए पन्नी टोला से होकर मोहल्ला अंबेडकर नगर में समाप्त हुई।
इस विशाल शोभायात्रा में हजारों की तादाद में पहुंचे लोगों ने ढोल मंजीरा नाच गाना और नीला अमीर खेल कर अपने महापुरुष का जन्म उत्सव मनाया भाजपा नेता पुनीत गुप्ता नें कहा कि बाबा साहब डॉक्टर भीम राव आंबेडकर ने सामाजिक असमानता को दूर करने तथा वंचित वर्गां को सामाजिक न्याय दिलाने के उद्देश्य से भारत के संविधान में अनेक प्राविधान किये।
भारतीय संविधान के निर्माण में बाबा साहब डॉ0 आंबेडकर के योगदान के लिए देशवासी सदैव उनके प्रति कृतज्ञ रहेंगे। उन्होंने आजीवन अनुसूचित जाति वर्ग सहित सभी उपेक्षित वर्गां के अधिकारों के लिए संघर्ष किया। समाज के अन्तिम पायदान पर खड़े व्यक्ति के सशक्तीकरण के लिए बाबा साहब डॉ0 आंबेडकर द्वारा किए गये प्रयास हम सभी को प्रेरणा देते रहेंगे।
भेदभावरहित एवं समरस समाज का निर्माण ही डॉ0 आंबेडकर के प्रति हम सभी की सच्ची श्रद्धांजलि होगी इस शोभा यात्रा के साथ क्षेत्राधिकारी बांगरमऊ अरविंद चौरसिया थाना प्रभारी बांगरमऊ चौकी इंचार्ज बांगरमऊ भारी पुलिस बल के साथ शोभा यात्रा की सुरक्षा की कमान संभाले थे।
कार्यक्रम संयोजक सुनील गौतम सभासद, राहुल शुक्ला सभासद आकाश गौतम,अंकुर गौतम, सन्तोष,अंकित गौतम,करुणाशंकर भारती, पंकज गौतम, रामप्रकाश, मुन्नी लाल,विवेक, अभिषेक, सुमित, मुकेश. सुनील,सहित नगर पालिका परिषद बांगरमऊ के 25 वार्डो के समस्त सभासद भाजपा नेता पुनीत गुप्ता, बाला राव गुप्ता सहित भारी संख्या मे लोगो ने इस शोभायात्रा में प्रतिभा किया।