उन्नाव:- दो शातिर वाहन चोर गिरफ्तार, चोरी की दो मोटरसाइकिल बरामद!!
उन्नाव से जिला संवाददाता अनुज तिवारी
पुलिस अधीक्षक जनपद उन्नाव के कुशल निर्देशन एवं अपर पुलिस अधीक्षक एवं क्षेत्राधिकारी बांगरमऊ के कुशल पर्यवेक्षण में अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में थाना बांगरमऊ पुलिस द्वारा दो अभियुक्तों को चोरी की दो मोटरसाइकिल बरामद कर गिरफ्तार किया गया।
आज दिनांक 24.09.2023 को उ0नि0 श्री राजेश कुमार यादव व उ0नि0 श्री विनोद कुमार मय हमराह फोर्स द्वारा मुखबिर की सूचना पर अभियुक्तगण
1. श्यामजी उर्फ सूर्या पुत्र विज्ञान राजपूत उम्र 21 वर्ष निवासी आलू थोक उत्तरी भट्टा पुरवा थाना कोतवाली शहर हरदोई हाल पता टेड़ा शिवाला मो0 पंजावी टोला बांगरमऊ उन्नाव
2. इमरान पुत्र इलियास उम्र 18 वर्ष नि0 मो0 मुन्नू मियां तलैया नदियासा थाना बांगरमऊ उन्नाव
3. तालिव पुत्र रियाज उर्फ बब्लू उम्र 18 वर्ष नि0 मो0 नदियासा मुन्नूमिया तलैया थाना बांगरमऊ उन्नाव हाल पता मो0 नसींमगंज बांगरमऊ उन्नाव को मऊ क्रासिंग कस्बा बांगरमऊ को कब्जे से चोरी की दो मोटरसाइकिल (पैशन प्रो व एच.एफ. डीलक्स) बरामद कर मऊ क्रासिंग के पास से गिरफ्तार किया गया।
पैशन प्रो मोटरसाइकिल के संबन्ध में थाना बांगरमऊ पर मु0अ0सं0 369/23 धारा 379 भादवि पंजीकृत है, जिसमें बारमदगी के आधार पर धारा 411 भा0दं0वि0 की बढ़ोत्तर की गयी है।