उन्नाव:- दो शातिर चोर गिरफ्तार।।


उन्नाव से अनुज तिवारी की रिर्पोट…
दो सफेद धातु की पायल, एक सफेद धातु की अंगूठी, एक पीली धातु की अंगूठी, एक अवैध तमंचा 12 बोर व 02 जिंदा कारतूस 12 बोर बरामद।।
पुलिस अधीक्षक जनपद उन्नाव के आदेश एवअपर पुलिस अधीक्षक एवं क्षेत्राधिकारी महोदय नगर के कुशल निर्देशन में अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम मे थाना कोतवाली सदर पुलिस द्वारा दो शातिर चोर अभियुक्तों को दो सफेद धातु की पायल, एक सफेद धातु अंगूठी, एक पीली धातु की अंगूठी, एक अवैध तमंचा 12 बोर व 02 जिंदा कारतूस 12 बोर बरामद कर गिरफ्तार किया गया। आज दिनांक 20.04.2023 को उ0नि0 नरेन्द्र प्रताप चौकी प्रभारी किला, म0उ0नि0 उमा अग्रवाल चौकी प्रभारी मगरवारा मय हमराह पुलिस द्वारा अकरमपुर स्थित विश्वेश्वर मन्दिर के पीछे तालाब के पास से दो अभियुक्त 1. दिनेश रैदास पुत्र रमेश उम्र 35 वर्ष निवासी ग्राम चिलौला थाना थाना अजगैन उन्नाव 2. तपेश्वर लोध पुत्र सीताराम उम्र 25 वर्ष निवासी कन्धई खेड़ा थाना अजगैन उन्नाव को गिरफ्तार किया गया, जिनके कब्जे से दो अदद सफेद धातु की पायल व एक सफेद धातु की अंगूठी व 1110/-रुपये व एक अदद पीली धातु की अंगूठी व 420 रुपये तथा अभियुक्त दिनेश रैदास पुत्र रमेश उम्र 35 वर्ष निवासी ग्राम चिलौला थाना थाना अजगैन उन्नाव के कब्जे से एक अदद तमंचा 12 बोर व एक अदद जिन्दा कारतूस एवं अभियुक्त तपेश्वर लोध पुत्र सीताराम उम्र 25 वर्ष निवासी कन्धई खेड़ा थाना अजगैन उन्नाव के कब्जे से 01 अदद जिंदा कारतूस बरामद हुआ ।
बरामदशुदा माल मशरुका जो थाना हाजा पर पूर्व मे पंजीकृत मु0अ0सं0 236/2023 धारा 454/380 भादवि से सम्बन्धित है । बरामद तमंचा व कारतूस के के सम्बन्ध में थाना स्थानीय पर मु0अ0स0 0288/2023 धारा- 3/25 A ACT, बनाम- दिनेश रैदास उपरोक्त व मु0अ0स0 0289/2023 धारा- 3/25 A ACT बनाम- उपरोक्त पंजीकृत कर गिरफ्तार शुदा अभियुक्तगण को नियमानुसार मा0 न्यायालय के समक्ष पेश कर जेल भेजा गया।
गिरफ्तार अभियुक्त का विवरण-
1.दिनेश रैदास पुत्र रमेश उम्र 35 वर्ष निवासी ग्राम चिलौला थाना थाना अजगैन जनपद उन्नाव।
2. तपेश्वर लोध पुत्र सीताराम उम्र 25 वर्ष निवासी कन्धई खेड़ा थाना अजगैन जनपद उन्नाव।