उन्नाव:- दुष्कर्म एवं हत्या में शामिल प्रयुक्त दो कारों के साथ पुलिस ने किया गिरफ्तार।।
उन्नाव से अनुज तिवारी की रिर्पोट…
श्रीमान् पुलिस अधीक्षक महोदय उन्नाव के कुशल निर्देशन व श्रीमान अपर पुलिस अधीक्षक महोदय व श्रीमान क्षेत्राधिकारी महोदय सफीपुर के कुशल पर्यवेक्षण में अपराध एव अपराधियों पर नियंत्रण हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में थाना सफीपुर पुलिस व स्वाट / सर्विलांस की संयुक्त टीम द्वारा थाना क्षेत्र के कस्बा सफीपुर में दिनांक 23.02.2023 को मिले लड़की के शव की घटना का खुलासा करते हुए दो अभियुक्तों को घटना में प्रयुक्त दो कार बरामद कर गिरफ्तार किया गया ।
संक्षिप्त विवरण- दिनांक 23.02.2023 को समय करीब 2:30 बजे थाना सफीपुर क्षेत्रांतर्गत कस्बा परियर में करुणा पांडे की मार्केट के सामने एक लड़की शव मिला था , जिसके संदर्भ में प्राप्त तहरीर के आधार पर मु0अ0सं0 52/2023 धारा 364/302/376D IPC व 3/4 पाक्सो एक्ट बनाम अज्ञात पंजीकृत किया गया था। विवेचना के क्रम में आज दिनांक 25.02.2023 को प्रभारी निरीक्षक पवन कुमार सोनकर, निरीक्षक अपराध सुरेन्द्र कुमार, उ0नि0 अखिलेश कुमार , उ0नि0 सुशील कुमार व मय हमराह फोर्स एवं स्वाट प्रभारी श्री श्याम नरायण सिंह मय हमराह स्वाट टीम एवं सर्विलांस टीम द्वारा मुकदमा उपरोक्त में प्रकाश में आये ।
अभियुक्तगण
1. पिन्टू रावत पुत्र लीला रावत निवासी परियर थाना सफीपुर जनपद उन्नाव उम्र करीब 19 वर्ष
2. रोहित रावत पुत्र कैलाश रावत निवासी गल्हरापुर थाना आसीवन जनपद उन्नाव उम्र करीब 19 वर्ष को घटना में प्रयुक्त वाहन UP 35 BH 9104 टूरवी व ओमनी UP 78 DS 0171 को बरामद कर गिरफ्तार किया गया ।
अभियुक्त पिण्टू उपरोक्त ने पूंछतांछ करने पर बताया कि मेरा मृतका के साथ प्रेम सम्बन्ध था । दिनांक 22.02.2023 को मृतका को व्हाट्सएप से चैट व काल से बात करके मिलने के लिये बुलाया तो वह बद्रीप्रसाद कालेज के सामने रोड पर आ गयी और मैने उसे अपनी गाड़ी UP 35 BH 9104 टूरवी में बिठा लिया और HP गैस एजेन्सी की तरफ जाने वाले रोड पर एजेन्सी से कुछ आगे सूनसान जगह पर आकर गाड़ी रोक ली और गाड़ी के अन्दर ही मृतका से बात चीत करते हुये शारीरिक सम्बन्ध बनाये तभी मृतका के बड़े पापा का फोन मेरे मोबाइल पर आ गया, जिससे मै डर गया तभी मृतका अपने घर जाने से इन्कार करने लगी और मेरे साथ भाग चलने के लिये दबाव बनाने लगी ।
तब मैने अपने दोस्त रोहित जो मेरी कार ओमनी UP 78 DS 0171 लिये था को फोन करके बुलाया और करोवन बांध पर हम दोनों मिले एवं मृतका को रास्ते से हटाने का प्लान बनाया और तय किया कि जब मृतका गाड़ी से उतरेगी तो उस पर गाड़ी चढाकर उसे मार देगें । परियर बाजार में दीपिका साड़ी सेन्टर के पास मृतका को उतारा और प्लान के मुताबिक जैसे ही वह गाड़ी से उतर कर गाड़ी के सामने से रोड पार करने लगी तो मैने अपनी इसी गाड़ी UP 35 BH 9104 टूरवी का एक्सीलेटर बढा दिया और उसे को जान से मारने के लिये तेजी से टक्कर मार दी एवं रोहित उपरोक्त ने भी अपनी वैन से उसे कुचल दिया । जिसके पश्चात मै और मेरा दोस्त वहाँ से भाग गये ।
गिरफ्तार अभियुक्तगण का विवरण-
1. पिन्टू रावत पुत्र लीला रावत निवासी परियर थाना सफीपुर जनपद उन्नाव उम्र करीब 19 वर्ष
2. रोहित रावत पुत्र कैलाश रावत निवासी गल्हरापुर थाना आसीवन जनपद उन्नाव उम्र करीब 19 वर्ष
बरामदगी का विवरण
घटना में प्रयुक्त वाहन UP 35 BH 9104 टूरवी व ओमनी UP 78 DS 0171
गिरफ्तार करने वाली टीम–
1.प्रभारी निरीक्षक पवन कुमार सोनकर
2.निरीक्षक अपराध सुरेन्द्र कुमार
3.उ0नि0 अखिलेश कुमार
4.उ0नि0 सुशील कुमार
5.हे0का0 चन्द्रप्रकाश तिवारी
6.का0 ओमनारायण
7.का0 देवेश कुमार
8.का0 गौरव राजपूत
9.म0आ0 आशी
स्वाट टीम– प्रभारी स्वाट टीम श्री श्याम नारायन सिहं (स्वाट टीम)हे0का0 सत्येन्द्र कुमार (स्वाट टीम)का0 गौरव (स्वाट टीम)का0 रवि कुमार (स्वाट टीम)*सर्विलांस टीम