उन्नाव:- दरियापुर में विकसित भारत संकल्प यात्रा का ग्राम वासियों द्वारा किया गया स्वागत!!
उन्नाव से जिला संवाददाता अनुज तिवारी
आज विधानसभा क्षेत्र बांगरमऊ के अन्तर्गत ग्राम पंचायत दरियापुर में विकसित भारत संकल्प यात्रा का ग्राम वासियों द्वारा स्वागत किया गया। कार्यक्रम में पहुंचे क्षेत्रीय विधायक श्रीकान्त कटियार ने दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। भारत संकल्प विकास यात्रा में आई एलईडी वाहन द्वारा केंद्र और राज्य सरकार द्वारा दी जाने वाली सभी जनकल्याणकारी योजनाओं को चलचित्र के माध्यम से उपस्थित ग्रामीण एवं किसान भाइयों को दिखाया गया।
विधायक श्रीकान्त कटियार ने सम्बोधित करते हुए कहा कि विकसित भारत संकल्प यात्रा का उद्देश्य सरकार की चल रही जनकल्याणकारी योजनाओं के बारे में जानकारी देना एवं कोई पात्र व्यक्ति अगर किसी योजना से वंचित रह गया है तो उससे उसको अच्छादित करना है। उज्जवला योजना ने ग्रामीण महिलाओं के जीवन मे जो अभूतपूर्व परिवर्तन किया है उसका श्रेय देश के प्रधानमंत्री को जाता है। स्वच्छ भारत अभियान चलाकर मोदी जी ने बापू जी के सपने को साकार किया है।
इस अवसर पर विधायक श्रीकांत कटियार ने आयुष्मान लाभार्थियों को कार्ड वितरित किए। कार्यक्रम में जिला व्यवस्था प्रमुख गिरीश वर्मा,मण्डल अध्यक्ष अरविन्द सिंह,कैलाश शुक्ला,प्रमेश चौधरी,अरुण द्विवेदी सहित ग्राम वासी उपस्थित रहें।