उन्नाव:- ट्रक चालक से लूट करने वाले दो अभियुक्त गिरफ्तार।।
उन्नाव से अनुज तिवारी की रिर्पोट…
पुलिस अधीक्षक महोदय उन्नाव के कुशल निर्देशन व श्रीमान अपर पुलिस अधीक्षक महोदय एवं श्रीमान क्षेत्राधिकारी बांगरमऊ के कुशल पर्यवेक्षण में अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में थाना बेहटा मुजावर पुलिस एवं एसओजी टीम द्वारा ट्रक चालक से लूट करने वाले दो अभियुक्तों को लूटा गया मोबाइल बरामद कर गिरफ्तार किया गया।
संक्षिप्त विवरण– दिनांक 19.02.2023 है थाना क्षेत्र में आगरा एक्सप्रेस वे की हवाई पट्टी निकट ग्राम कबीरपुर, पर वादी मुकदमा श्री राशिद पुत्र सिराजुद्दीन ग्रा0 ईशापुर थाना भोजपुर जनपद गाजियाबाद, जो कि ट्रक चालक था, हवाई पट्टी के किनारे अपने ट्रक को खड़ा कर सो रहा था । सुबह करीब 04.00 बजे 2-3 अज्ञात व्यक्तियों ने ट्रक चालक से 10000 रुपये व मोबाइल छीन लिया और भाग गये । प्राप्त तहरीर के आधार पर थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 33/23 धारा 394 भादवि बनाम 2-3 अज्ञात के विरुद्ध पंजीकृत किया गया । एस0ओ0जी0 टीम व विवेचक उ0नि0 श्री वीरेन्द्र कुमार के अथक प्रयासो के बाद दिनांक 10.03.2023 को घटना कारित करने वाले अभियुक्तगण 1.आकाश कंजड़ s/o सुरेश निवासी गोपामऊ थाना टड़ियावां जिला हरदोई उम्र करीब 25 वर्ष,
2.जीतेन्द्र कंजड़ S/O नन्हे निवासी दौलतयारपुर मोहल्ला दानिस नगर थाना माधौगंज जिला हरदोई उम्र 25 वर्ष को गिरफ्तार किया गया।
इनके द्वारा घटना में शामिल अपने अन्य साथियों
1.अनिल s/o मुनेश्वर उर्फ मुनेसुर निवासी दौलतयारपुर मोहल्ला दानिस नगर थाना माधौगंज जिला हरदोई व 2.शिवा कंजड़ s/o सालिक निवासी दौलतयारपुर थाना माधौगंज जिला हरदोई के नाम बताये गये गये हैं । अभियुक्त जितेन्द्र कंजड़ के कब्जे से वादी का लूटा हुआ मोबाइल बरामद हुआ तथा अभियुक्त आकाश के कब्जे से एक अदद तमंचा 315 बोर मय एक अदद जिन्दा कारतूस बरामद हुआ । जिसके सम्बन्ध में थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 48/23 धारा 3/25 बनाम आकाश उपरोक्त के विरुद्ध पंजीकृत किया गया। बरामदगी के आधार पर उक्त अभियोग में धारा 411 भादवि की बढ़ोत्तरी गयी। घटना से सम्बन्धित अन्य आरोपी गणों की गिरफ्तारी हेतु प्रयास जारी हैं ।
गिरफ्तार अभियुक्तगण का विवरण –
1.आकाश कंजड़ पुत्र सुरेश निवासी गोपामऊ थाना टड़ियावां जिला हरदोई उम्र करीब 25 वर्ष,
2.जीतेन्द्र कंजड़ पुत्र नन्हे निवासी दौलतयारपुर मोहल्ला दानिस नगर थाना माधौगंज जिला हरदोई उम्र 25 वर्ष ।
बरामदगी का विवरण – लूटा गया एक अदद मोबाइल
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम–
1.उ0नि0 वीरेन्द्र कुमार
2.का0 रामेन्द्र सिंह
3.का0 गोविन्द सिंह
एस0ओ0जी0 टीम –
1.नि0 श्यामनारायण सिंह
2.हे0का0 सत्येन्द्र कुमार
3.हे0का0 आशीष मिश्रा
4.का0 रवि कुमार
5.का0 गौरव