उन्नाव:- ट्रक चालकों ने किया चक्का जाम,हाईवे पर लगा लम्बा जाम,यात्री परेशान!!
उन्नाव से जिला संवाददाता अनुज तिवारी
हादसा होने पर 10 साल की सजा व भारी भरकम जुर्माना वाले कानून का विरोध होना शुरू हो गया है। सोमवार को जनपद में इसका विरोध देखने को मिला है। हाईवे के किनारे कई वाहनों को मालिकों के घर के बाहर खड़ा करके चाबी सौंप चालक घर चले गए।
सोहरामऊ थाना क्षेत्र में भी वाहन चालकों ने विरोध जताया तो हाईवे पर लम्बा जाम लग गया। कहा कि यह नया कानून परिवार को बर्बाद कर देने वाला है। हिट एंड रन कानून के खिलाफ सोमवार को लखनऊ-कानपुर हाइवे पर ट्रक ड्राइवरों ने जाम लगा दिया। करीब पांच किलोमीटर जाम लगने से तीन घंटे तक जाम लगा रहा। चालकों ने सड़क और डिवाइडर पर आड़े-तिरछे ट्रक खड़ा कर जाम लगा दिया।
इस दौरान कई गाड़ियां फंसी रहीं। पुलिस के पहुंचने पर हुई नोक झोंक के बाद जाम खुलावाया। जाम खोलने के बाद उन्होंने फिर भल्ला फार्म तथा बजेहरा के पास जाम लगा दिया। पब्लिक ट्रांसपोर्ट का सामान लेकर कानपुर की ओर जा रहे चालकों को जाम का सामना करना पड़ा।