उन्नाव:- ज्वाइंट मजिस्ट्रेट एसडीएम नूपुर गोयल दिवंगत किशोर के घर पहुंचकर स्वजन से की पूछताछ ।।
उन्नाव से जिला संवाददाता अनुज तिवारी
बांगरमऊ में नगर के मोहल्ला गढ़ी निवासी 14 वर्षीय किशोर हिमांशु की फांसी लगाकर आत्महत्या किए जाने के मामले में आज शाम एसडीएम नूपुर गोयल दिवंगत किशोर के घर पहुंचकर स्वजन से पूछताछ की। जहां पति पत्नी एक दूसरे पर बेटे को प्रताड़ित करने का आरोप लगाया है। दिवंगत के पिता देवी प्रसाद ने बताया कि उसने बड़े बेटे राहुल को कानपुर से गोद लिया था। बड़ा भाई राहुल दिवंगत बेटे से जलता था और उसके साथ मारपीट करता था। पिता ने बड़े बेटे पर दिवंगत के मारपीट कर उसे फंदे पर लटका देने का मौखिक आरोप लगाया है।
वहीं पत्नी के अनुसार बड़े बेटे की कोई गलती नही है। पति ने घर में रखा समान बेच दिया जिससे घर में आर्थिक तंगी आ गई। जिस कारण बेटे ने फांसी लगा ली। आरोप है सरकार द्वारा मिलने वाले राशन के बाद पति राशन बेच देता था। वही पति के अनुसार पत्नी घर में खाना नही पकाती थी।
इसीलिए उसने सिलेंडर बेच दिया और होटल से खाना लाता था। बुधवार को पोस्टमार्टम के बाद शव घर पहुंचने के बाद उसका अंतिम संस्कार कर दिया गया। बांगरमऊ कोतवाली प्रभारी ज्ञानेंद्र सिंह ने बताया की कोतवाली में तहरीर नही दी गई है।