उन्नाव:- जिले के बीघापुर इलाके में लोहे के बक्से में बंद शव मिलने से मचा हड़कंप।।


उन्नाव से जिला संवाददाता अनुज तिवारी
जानकारी के अनुसार जब स्थानीय लोगों ने नदी में एक लोहे के बक्से को तैरते देखा तो उन्होंने इसकी सूचना पुलिस को दी, जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने बक्से को खोलकर तलाशी ली तो हर कोई दंग रह गया. नदी किनारे तैर रहे बक्से के अंदर एक महिला की लाश देख हर किसी के होश उड़ गए.
मौके पर पहुंची पुलिस ने बक्से के अंदर मिले महिला के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. पुलिस के अनुसार महिला की हत्या कर उसे शव को ठिकाने लगाने के लिए ऐसा किया गया होगा. जानकारी के अनुसार जब बक्से को खोला गया तो उसमें पहले चादर और फिर पन्नी लपेटकर लोहे के बक्से के अंदर डालकर उसे लोन नदी में फेंक दिया।
नदी में तैर रहे बक्से में शव….
पुलिस के अनुसार बीघापुर कोतवाली क्षेत्र के जाजनपुर गांव में लोन नदी में तैर रहे बक्से को देख बीघापुर थाने के प्रभारी अखिलेश तिवारी को उसकी सूचना दी. सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची और बक्से को लोन नहीं से बाहर निकलवाया. बाहर आने के बाद जैसे ही बक्से को खोला गया तो हर कोई उसके अंदर महिला के शव को देख हैरान रह गया।
जांच में जुटी पुलिस….
पुलिस का कहना है कि बक्से के अंदर लाश मिलने की जानकारी होने पर काफी संख्या में वहां पर भीड़ जमा हो गई. फिलहाल कोई भी महिला के शव की शिनाख्त नहीं कर सका. वहीं पुलिस ने महिला के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और इस पूरे घटनाक्रम पर जांच पड़ताल में जुट गई है. पुलिस का कहना है कि महिला के शव की शिनाख्त की कोशिश जारी है. जिसके साथ ही मामले की तफ्तीश की जा रही है।