उन्नाव:- जिलाधिकारी श्रीमती अपूर्व दुबे पहुंची बांगरमऊ तहसील,मनाया संपूर्ण समाधान दिवस।।


उन्नाव से संवाददाता अनुज तिवारी की रिर्पोट…
शासन की मंशा के अनुरुप नगर निकाय चुनावों के बाद बांगरमऊ तहसील सभागार में संपूर्ण समाधान दिवस जिलाधिकारी श्रीमती अपूर्व दुबे की अध्यक्षता में संपन्न हुआ।
संपूर्ण समाधान दिवस में नगर एवं ग्रामीण क्षेत्र से आए पर यादों ने अपनी फरियाद जिलाधिकारी उन्नाव उसको बताई जिलाधिकारी उन्नाव ने आए हुए सभी प्राथना पत्र ऊपर उचित एवं गुणवत्ता पूर्वक समाधान किए जाने के लिए सभी अधिकारियों को निर्देशित किया वही एक प्रार्थना पत्र सामूहिक रुप से एक प्राथना पत्र जिलाधिकारी उन्नाव को सौंपा गया।
जिसमें बताया गया कि ग्राम नगवा में स्थित सरकारी नल कूप संख्या 38 समूह एस जी का सेफन विगत कई वर्षों से खराब पड़ा है जिससे वहां की कृषि भूमि बंजर होने की कगार पर आ गई है कई बार प्रार्थना पत्र देने के बावजूद भी आज तक उक्त सैफन सही नहीं कराया गया है जिससे वहां की कृषि योग भूमि बंजर होने के कगार पर पहुंच गई है वही नगर के लखनऊ रोड के निवासी कई लोगों ने ई रिक्शा रोड पर खड़े कर जाम लगने की शिकायत जिलाधिकारी उन्नाव से की आज सम्पूर्ण समाधान दिवस में कुल 134 प्रार्थना पत्र प्राप्त हुए जिनमें 11 प्रार्थना पत्र का मौके पर ही निस्तारण कर दिया गया।

आज संपूर्ण समाधान दिवस में आए हुए प्रार्थना पत्र का विवरण निम्न हैराजस्व विभाग 63पुलिस विभाग 28विकास विभाग 13चकबंदी विभाग 23हाथ एवं रसद विभाग 3लोक निर्माण विभाग 02अन्य विभाग से 02 कुल 134 प्रार्थना पत्र प्राप्त हुएवही तहसील सभागार में जिलाधिकारी एवं अधिकारियों द्वारा किसानों को बीज का वितरण किया गया।
इस मौके पर उप जिलाधिकारी बांगरमऊ उदित नारायण सेंगर तहसीलदार बांगरमऊ दिलीप कुमार, नायब तहसीलदार श्रीमती आकांक्षा दीक्षित, सी ओ बांगरमऊ पंकज कुमार सिंह, सी एम ओ उन्नाव डी एफ ओ उन्नाव बंदोबस्त अधिकारी चकबंदी उन्नाव सहित अन्य विभागो से सम्बन्धित अधिकारी मौजुद रहे।।