Welcome to Soochna India   Click to listen highlighted text! Welcome to Soochna India
ब्रेकिंग न्यूज़

उन्नाव:- जिलाधिकारी की अध्यक्षता में संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन!!

उन्नाव से जिला संवाददाता अनुज तिवारी

बांगरमऊ स्थानीय तहसील कार्यालय स्थित जन सभागार में जिलाधिकारी अपूर्वा दुबे की अध्यक्षता में आज शनिवार को संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया। समाधान दिवस पर थाना फतेहपुर 84 अंतर्गत ग्राम ग्राम परशुरामपुर निवासी राजेंद्र सिंह ने शिकायत दर्ज कराई कि पड़ोसी गांव के एक हिस्ट्रीशीटर व गुंडा किस्म के व्यक्ति ने उसके खेत में खड़े बबूल के पेड़ को जबरन कटवा लिया। विरोध करने पर हिस्ट्री सीटर ने उसे जान से मार डालने की धमकी दी।

तहसील संपूर्ण समाधान दिवस पर आज ग्राम तमोरिया बुजुर्ग निवासी शिव बालक पुत्र महावीर ने जिलाधिकारी अपूर्वा दुबे के समक्ष शिकायत दर्ज कराई कि उसके खेत की पैमाइश बेहटा पुलिस के साथ हल्का लेखपाल और कानूनगो कर चुके हैं। किंतु दबंगों ने खेत की मेढ़ जोतकर फिर जबरन कब्जा कर लिया। इसके अलावा थाना फतेहपुर 84 के ग्राम खैरी गुरदासपुर निवासी मिश्रीलाल पुत्र परशुराम ने अपने सगे भाई देवी प्रसाद पर उसके हिस्से की सात विश्वा खेती बांट कर न देने और जबरन कब्जा करने का आरोप लगाया। कोतवाली क्षेत्र के ग्राम आलमपुर रेतवा निवासी देवी चरन पुत्र खगेश्वर ने शिकायत दर्ज कराई की ग्राम मऊ निवासी रामस्वरूप ने गिरवीनामा कराने के बहाने धोखा देकर उसकी जमीन का बैनामा करा लिया। ग्राम माढ़ापुर के मजरा मुंडेरा निवासिनी विधवा शीला पत्नी रामनरेश की शिकायत थी कि उसकी निराश्रित विधवा पेंशन अज्ञात कारणों से रोक दी गई है।

जिससे उसके समक्ष भरण-पोषण की गंभीर समस्या उत्पन्न हो गई है।आज समाधान दिवस में राजस्व 64, पुलिस 21, विकास 12, नगर विकास 02 , खाद्य एवं रसद 05, समाज कल्याण 06, विद्युत 03 तथा अन्य विभागों से संबंधित 05 सहित कुल 125 शिकायतें दर्ज की गई। इनमें राजस्व की 12 और खाद्य एवं रसद की एक शिकायतों का ही मौके पर निस्तारण किया जा सका। बाकी शिकायती पत्र निर्धारित समय सीमा के अंदर निस्तारित करने हेतु अधीनस्थ अधिकारियों को निर्देश दिया गया। बैठक के दौरान क्षेत्रीय विधायक श्रीकांत कटियार भी मौजूद रहे। उन्होंने उज्जवला योजना के कुल नौ लाभार्थियों को निशुल्क रसोई गैस सिलेंडर भी आवंटित किए।

संपूर्ण समाधान दिवस में पुलिस अधीक्षक एस एस मीना , उप जिलाधिकारी शुभम यादव ,पुलिस उप अधीक्षक विजय आनंद, तहसीलदार साक्षी राय,नायब तहसीलदार दीपककुमार कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक ज्ञानेंद्र सिंह व बेहटा मुजावर थाना प्रभारी फूल चंद, चिकित्साधीक्षक डॉ मुकेश व पालिका अधिशासी अधिकारी मोनिका उमराव सहित सभी विभागों के प्रतिनिधि मौजूद रहे ।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Click to listen highlighted text!