उन्नाव:- गंगा नदी की दो धाराओं के मध्य रेती में 30 वर्षीय युवक का शव पड़ा पाया गया!!
उन्नाव से जिला संवाददाता अनुज तिवारी
बांगरमऊ कोतवाली क्षेत्र के ग्राम मल्लाहन पुरवा के सामने गंगा नदी की दो धाराओं के मध्य रेती में एक 30 वर्षीय का शव पड़ा पाया गया। मृतक के हाथ और पैर रस्सी से बंधे हैं। मृतक की शिनाख्त कानपुर देहात के थाना ककवन अंतर्गत ग्राम तिस्ती के निजी विद्यालय के शिक्षक रूप में की गई है। करीब पांच दिन पुराना होने के चलते शव पूरी तरह सड़ चुका है। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
जनपद कानपुर देहात के थाना ककवन अंतर्गत ग्राम तिस्ती निवासी मृतक के बड़े भाई अभिलाष पुत्र रामनरायन ने बताया कि उसका भाई आशुतोष रैना बीते 16 दिसंबर को बाइक से कस्बा बिल्हौर निवासी अपने मौसा के घर जा रहा था। तभी रास्ते में बिल्हौर रसूलाबाद मार्ग पर ग्राम खजुरी चौराहा के निकट उसकी बाइक की टक्कर से एक छ: वर्षीय बच्ची घायल हो गई थी। घायल बच्ची के परिजनों ने उसके भाई की बाइक कब्जे में लेकर घायल बच्ची का इलाज कराने का दबाव बना रहे थे। इसी के बाद आशुतोष मौसा के घर बिल्हौर चला गया था।
उसी रात घायल बच्ची का इलाज कराने के लिए आशुतोष सिटी हॉस्पिटल जाने की बात कह कर बिल्हौर से चला था। मृतक के भाई ने यह भी बताया कि बीते 18 दिसंबर को बच्ची के परिजनों और मृतक के परिजनों के बीच इलाज करने को लेकर समझौता भी हो गया था और बच्ची के परिजनों ने बाइक भी वापस कर दी थी। लेकिन इसके बाद भाई वापस घर नही लौटा। तब से वह अपने भाई की खोजबीन करता चला आ रहा है। बीते 23 दिसंबर शनिवार की रात उसे सूचना मिली कि कोतवाली बांगरमऊ क्षेत्र के ग्राम फरीदपुर कट्टर के मजरा मल्लाहन पुरवा के सामने गंगा नदी की रेती में एक शव क्षत- विक्षत अवस्था में पड़ा है ।
सूचना पर पहुंचे परिजनों ने शव के पैरों में पहने जूते देखकर मृतक की शिनाख्त आशुतोष रैना के रूप में की। मृतक एक प्राइवेट स्कूल में शिक्षक था। सूचना पर पहुंची बांगरमऊ पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु जिला अस्पताल भेज दिया। मृतक के भाई अभिलाष ने आशुतोष की हत्या कर शव फेंके जाने की आशंका जाहिर की है। मृतक के भाई के अनुसार बच्ची की दुर्घटना के मामले में बिल्हौर पुलिस ने कोई कार्यवाही नही की। इसी कारण उसके भाई की हत्या कर दी गई। फ़िलहाल बांगरमऊ और बिल्हौर दोनों कोतवाली की पुलिस घटना की बारीकी से जांच करने में जुट गई है।