उन्नाव:- गंगाघाट कोतवाली क्षेत्र में रेलवे ट्रैक पर युवती – युवक का शव मिलने से हड़कंप मच गया।।
उन्नाव से अनुज तिवारी की रिर्पोट…
मालगाड़ी के ड्राइवर ने शव पड़े होने की सूचना कंट्रोल रूम को दी । जिसके बाद सूचना पर गंगाघाट कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची । वहीं युवती के हाथ एक कपड़े से बंधे हुए मिले, वहीं दोनों के चेहरे पर चोट के निशान हैं । वहीं युवक का शव कुछ फिट की दूरी पर पड़ा हुआ था । युवक युवती की संदिग्ध मौत की सूचना पर एडिशनल एसपी शशिशेखर सिंह मौके पर पहुंचे और मामले की जांच पड़ताल की ।
बताया जा रहा है की दोनों आपस में ममेरे भाई बहन थे लेकिन दोनों में प्रेम संबंध थे, वहीं घटनास्थल से कुछ दूरी पर बाइक भी खड़ी मिली है । एडिशनल एसपी शशिशेखर सिंह ने बताया की प्रेमी युगल का शव मिला है, आपस में दोनों भाई बहन हैं, प्रथम दृष्टया ट्रेन के आगे कूदकर जान देने का मामला सामने आ रहा है, शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर मामले की जांच की जा रही है ।
वीओ – उन्नाव के गंगाघाट कोतवाली क्षेत्र में उस समय सनसनी फैल गई जब चंपापुरवा नेतुआ मार्ग स्थित गगनी खेड़ा कान्हा गौशाला के सामने रेलवे ट्रैक पर एक प्रेमी युगल के शव ट्रैक किनारे संदिग्ध हालात में पड़े मिले । शव मिलने की सूचना पर आसपास के लोगों की भीड़ एकत्र हो गई । बताया जा रहा है की आज सुबह करीब कानपुर से लखनऊ जा रही एक मालगाड़ी के लोको पायलट ने कान्हा गौशाला के सामने पोल संख्या 65/24 के पास एक युवक व युवती का शव पड़ा देखा । जिसकी जानकारी गंगाघाट कोतवाली पुलिस और आरपीएफ को सूचना दी गई । घटना की जानकारी पर पुलिस मौके पर पहुंची । लड़की के हाथ एक कपड़े से बंधे थे, उसके चेहरे पर चोट के निशान हैं ।
जबकि लड़के का शव 10 फीट दूर पड़ा था, दूसरे ट्रैक पर शव पड़ा था । मौके पर पहुंची गंगाघाट कोतवाली पुलिस और एडिशनल एसपी शशिशेखर सिंह ने घटनास्थल का जायजा लिया । पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है । वहीं पुलिस केअनुसार युवक राजबहादुर कानपुर के इंदलपुर पोस्ट पचौर गांव का रहने वाला था, जबकि मृतक युवती शिवाली कानपुर देहात के हथकुड़वा बैरी गांव की रहने वाली थी, दोनों रिश्ते में ममेरे भाई-बहन हैं, दोनों के बीच अफेयर चल रहा था । वहीं सूत्रों की मानें तो दोनों के परिजनों को युवक – युवती के प्रेम संबंधों की जानकारी हो गई थी और दोनों के परिवार रिश्ते के खिलाफ थे । वहीं रविवार शाम को दोनों घर से निकले थे, आज सुबह दोनो का शव ट्रैक पर पड़ा मिला है । वहीं एडिशनल एसपी शशिशेखर सिंह ने घटनास्थल का निरीक्षण किया । एडिशनल एसपी शशिशेखर सिंह ने बताया की प्रेमी युगल का शव मिला है, प्रथम दृष्ट्या सुसाइड का केस लग रहा है फिर भी तहरीर के आधार पर मामले में आगे की विधिक कार्रवाई की जाएगी ।