उन्नाव:- गंगाघाट कोतवाली क्षेत्र में गांजे की तस्करी पर लगाम लग रही पुलिस!!
उन्नाव से जिला संवाददाता अनुज तिवारी
श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय जनपद उन्नाव के कुशल निर्देशन के कुशल निर्देशन एवं श्रीमान अपर पुलिस अधीक्षक महोदय एवं श्रीमान क्षेत्राधिकार महोदय नगर के कुशल पर्यवेक्षण में अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के क्रम में थाना गंगा घाट पुलिस द्वारा एक आयुक्त को 700 ग्राम अवैध गांजा बरामद कर गिरफ्तार किया गया है।
वाहन चेकिंग के दौरान बालू घाट तिराहा रेलवे क्रॉसिंग के पास अंकित कश्यप पुत्र दिलीप कश्यप निवासी मिश्रा कॉलोनी रेलवे पल के नीचे थाना गंगा घाट जनपद के कब्जे से 700 ग्राम अवैध गांजा बरामद कर गिरफ्तार किया गया गिरफ्तारी व बरामदेगी के आधार पर मु0अ0सं0 728/2023 धारा 08/20 एनडीपीएस एक्ट पंजीकृत किया गया है।
गिरफ्तार करने वाली टीम
1.उप निरीक्षक कृष्णकांत
2.कांस्टेबल विकल कुमार
3.कांस्टेबल मनोज पलावत
गंगाघाट पुलिस के लगातार अभियान चलाने के बाद भी गांजा माफिया को नहीं है पुलिस का खौफ, पुलिस ने गांजा माफिया को एक महीने में दो बार गांजा समेत भेजा था जेल नहीं है, फिर भी नही पुलिस का खौफ। गंगाघाट मे गांजा माफिया के जेल जाते ही कारोबार हुआ था बंद, बाहर आते ही फिर से गांजे का काला कारोबार हुआ शुरू।
गंगाघाट कोतवाली क्षेत्र के दो बड़े गांजा माफियाओ के काले कारोबार का भंडाफोड़…..”कहां से लाते हैं भारी मात्रा में गांजे की खेप कौन कौन है इन काले खेल मे संलिप्त……