उन्नाव:- गंगाघाट कोतवाली उपनिरीक्षक की दबंगई आई सामने, पत्रकारों द्वारा धरना जारी।।


उन्नाव से जिला संवाददाता अनुज तिवारी
कोतवाली गंगाघाट क्षेत्र के मराहला चौकी पर तैनात उपनिरीक्षक की दबंगई आई सामने पत्रकार के साथ बड़ी बेरहमी से आए पेश और कहते हैं हमारा कुछ नहीं कर पाओगे कहीं भी चले जाओ हम किसी से नहीं डरते।।
जाइए कप्तान से मेरी शिकायत कर देना, फरियादी के साथ आये पत्रकार को गालियों से किया संबोधित, मराहला चौकी पर तैनात विनय यादव अपनी दबंगई से बाज नही आते, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के दावों को बौना साबित करते चौकी इंचार्ज, कब्जे वाली जमीन को छुड़वाने में माहिर है चौकी इंचार्ज विनय यादव, चौकी पर ही बैठकर मोटी रकम लेके निपटा देते हैं जमीनी मामले, आज पीड़ित के साथ मराहला चौकी पर आए एक पत्रकार को भद्दी भद्दी गालियों से किया संबोधित।।

उन्नाव के गंगाघाट कोतवाली में तैनात चौकी इंचार्ज विनय यादव ने पत्रकार को भद्दी -भद्दी गालियो से नवाजा, पत्रकारों में भारी आक्रोश, कोतवाली गेट पर पत्रकार काफी संख्या में एकत्रित।।
देखना यह है क्या उच्च आधिकारी मामले को संज्ञान में लेकर जांच करवाते है या होगी बस लीपापोती।।