उन्नाव:- खबर का असर….होटल किया गया सीज!!
उन्नाव से जिला संवाददाता अनुज तिवारी
यूपी के उन्नाव जिले में एक निजी होटल के कारण समाज में गंदगी फैल रही थी जिसको लेकर स्थानीय लोग होटल के संचालन का विरोध कर रहे थे उनका आरोप था की इस होटल में आए दिन लड़के और लड़कियां आती है जिसको लेकर हमारे बच्चे खराब हो रहे है ,स्थानीय लोगों के विरोध के चलते तहसील प्रशासन ने कार्रवाई करते हुए होटल को सील कर दिया है ।
जानकारी के मुताबिक जिले के बांगरमऊ कस्बे में उन्नाव हरदोई मार्ग और आगरा लखनऊ एक्सप्रेस वे के किनारे होटल संचालित है यहां पर आए दिन युवक और युवतियां आते है और अनैतिक कार्य करते है होटल संचालक की मिली भगत से यहां अनैतिक कार्य किया जा रहा है जिससे समाज में गलत संदेश जा रहा है ।
स्थानीय लोगों के विरोध को देखते हुए तहसील प्रशासन की तरफ से होटल को सील करने की कार्रवाई की गई है । नायब तहसीलदार दीपक गौतम ने कहा की होटल संचालन को लेकर स्थानीय लोग विरोध कर रहे थे जिसको लेकर हम होटल गए थे और इनके संचालक से होटल चलाने को लेकर कागज मांगे जिसको होटल संचालक नहीं दे सकें जिसको लेकर होटल को सीज किया गया है और होटल संचालक को नोटिस जारी की गई है वह होटल संचालन संबंधी कागज दिखाएं तब होटल चलाएं