उन्नाव :- कोविड़ तैयारियों को लेकर हुई मॉकड्रिल।।
उन्नाव से अनुज तिवारी की रिर्पोट…
खबर उन्नाव से है जहां , कोरोना संक्रमण को लेकर एक बार फिर सरकार अलर्ट मोड़ पर है । प्रदेशभर में आज मॉकड्रिल का आयोजन किया गया । उन्नाव में भी जिले के कोविड़ L -1 हॉस्पिटल में मॉकड्रिल हुई है ।
CMO डॉ. सत्यप्रकाश के नेतृत्व में मॉकड्रिल की गई है । मॉकड्रिल में ऑक्सीजन प्लांट व ऑक्सीजन कंसट्रेटर को परखा गया है । हॉस्पिटल में डॉक्टर स्टाफ को संक्रमित मरीज़ के इलाज को लेकर बताया गया । अस्पताल की साफ सफाई , PPE किट , बेड आदि व्यस्थाओं को चेक किया गया। उन्नाव के बिछिया CHC (कोविड L- 1) हॉस्पिटल में मॉकड्रिल CMO के नेतृत्व में हुई । आपको बता दें कि चीन , ब्राजील समेत अन्य देशों में कोविड़ का कहर बरपने के बाद देश मे भी स्वास्थ सेवाओं को लेकेर देश व प्रदेश की सरकार ने हाई अलर्ट कर दिया है । आज उन्नाव में कोविड़ को लेकर तैयारियो को परखा गया ।
CMO डॉ. सत्यप्रकाश ने बताया कि वर्तमान में कोविड-19 का परिदृश्य देखते हुए चाइना में केस बढ़ रहे है सरकार ने तय किया है कि आज 27 दिसंबर को पूरे देश में जितने भी कोविड- फैसिलिटी है। L1, L2 सभी जगह मॉकड्रिल आयोजन किया गया। उन्नाव में भी L1 कोविड फैसिलिटी हैं बिछिया, औरास, बांगरमऊ और मौरावां और L2 फैसिलिटी एक है सरस्वती मेडिकल कॉलेज इन पांचों जगह हमारी मॉक ड्रिल हो रही है। इस मॉकड्रिल में पिछली मॉकड्रिल से बदलाव ये है कि कोई पेशेंट भर्ती नहीं किया जा रहा। बस जो हमारी इक्विपमेंट है जैसे ऑक्सीजन प्लांट है ऑक्सीजन कंसंट्रेटर है। ऑक्सीजन सिलेंडर दवाओं का स्टॉक है यह सब देखा जा रहा है। यह सब क्रियाशील है या नहीं । अन्य जो सामान है उनको देखा जा रहा है।